Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में तब अफरा-तफरी मच गई, जब बस डिपो में गाड़ी के अंदर बम होने की सूचना मिली। इससे सभी लोग इर्द-गिर्द जान बचाने के लिए भागने लगे। वहीं इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। यह घटना कल यानी शुक्रवार दोपहर की है, जब एक लावारिस गाड़ी में बम होने की सूचना फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
अगले एक घंटे तक रहा दहशत का माहौल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान करीब 1 घंटे तक मौके पर दहशत का माहौल था। लेकिन जब जांच की गई, तो पता चला कि लावारिस गाड़ी में जो बैग रखा था, वह पूरी तरह खाली था। बैग में मोबाइल फोन के अलावा कुछ खाने पीने का सामान रखा था। तब जाकर पुलिस और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बाद में जांच पड़ताल करने पर या सामने आया कि जिला प्रशासन की ओर से संबंधित विभागों की सतर्कता को जांचने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।
पुलिस ने लोगों से की ये अपील
बताते चलें कि दिल्ली के लाल किले पर हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद राज्य सरकार के आदेश पर जिला स्तर पर इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, ताकि संबंधित विभागों की सतर्कता परखी जा सके। इसके बाद अधिकारियों ने आमजन से कहा कि जब भी कोई इस तरीके से लावारिस बैग देखें, तो इसे हाथ लगाने के बजाय इसकी सूचना फौरन पुलिस प्रशासन को दें। जब यह सामने आ गया कि या सिर्फ एक आयोजित मॉक ड्रिल थी, तब जाकर वहां के लोगों ने लंबी सांस भरी। इस तरह से अधिकारियों ने संबंधित विभाग की परख भी कर ली, कि वे विपरीत परिस्थिति के लिए कितने तैयार हैं।







