Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ने वाला है। जल्द ही यहां के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का नया लहर जल्द ही सक्रिय हो जाएगा। जिसके कारण पूरे राजस्थान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है। प्रदेश का मौसम आने वाले कुछ दिनों तक यूं ही शुष्क बना रहेगा और कई जगहों पर जीरो विजिबिलिटी भी देखने को मिलेगी।
20 जनवरी तक राहत
मौसम विभाग के द्वारा 20 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि न्यूनतम तापमान में आने वाले दो-तीन दिनों में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट के भी आसार दिख रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ का अगला लहर 21 जनवरी से सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।
14 जिलों में येलो अलर्ट
आने वाले दिनों में मौसम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए IMD के द्वारा राजस्थान के 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग में आम जनता को ठंड से सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही साथ बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है।
आज का न्यूनतम तापमान
राज्य के प्रमुख शहरों में आज का न्यूनतम तापमान कुछ ऐसा रहेगा-
अजमेर 10°C, अलवर 9°C, बाड़मेर 12°C, भरतपुर 8°C, भीलवाड़ा 10°C, बिजोलिया 13°C, चित्तौड़गढ़ 9°C, चुरू 10°C, दौसा 11°C, धौलपुर 9°C, हनुमानगढ़ 8°C, जयपुर 9°C, जैसलमेर 9°C, झालावाड़ 11°C, जालौर 10°C, जोधपुर 12°C, झुंझुनू 14.5°C, श्रीगंगानगर 8°C, सवाई माधोपुर 9°C, और उदयपुर 10°C।
ये भी पढ़ें - Rajasthan Winter Tourism: ठंड के मौसम में यहां नहीं घूमे तो क्या ही घूमें, देखें राजस्थान के बेस्ट विंटर टूरिज्म प्लेस

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        







