rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी तेजी से बढ़ रही है। वहीं बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राजस्थान में तेजी से ठंड बढ़ रही है।वहीं शीतलहर की वजह से लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। वहीं बीते 24 घंटे में सर्द हवाओं के चलते दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान नीचे आ चुका है। शीतलहर का असर तापमान में देखने को मिल रहा है। वहीं राज्य के 15 शहरों में पर 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा ठंड फतेहपुर में 5.0 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ देखने को मिली।

तापमान में और भी गिरावट होने की आशंका

सर्द हवाओं के चलते राज्य में ठंड तेजी से बढ़ रही है। वहीं तापमान में गिरावट के बाद इस सीजन की सबसे सर्द बीती रात रही। मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले 2 दिन शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। वहीं लगातार सर्द हवा चलने से तापमान में और भी गिरावट होने की आशंका है। ऐसे में ठंड और भी ज्यादा बढ़ेगी। पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बर्फबारी हो रही है, इस वजह से राजस्थान में नवंबर के आखिर और दिसंबर के पहले हफ्ते में चलने वाली सर्द हवाएं दो हफ्ते पहले ही दस्तक दे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Alwar Mandi Update: अलवर में प्याज किसानों की बेबसी बढ़ी, सरकार से एमएसपी की सख्त मांग

जानें शहरों के न्यूनतम तापमान

ऐसे में अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सीकर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

5379487