rajasthanone Logo
Sleeper Bus Strike: हाल ही में हुई बस दुर्घटनाओं के बाद प्रशासनिक कार्रवाई से संचालक नाराज हैं। ऐसे में संचालकों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है और घोषणा की है कि 2 नवंबर से सभी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। आइए जानते हैं पूरी जानाकारी।

Sleeper Bus Strike: राजस्थान में स्लीपर बस संचालक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हाल ही में हुई बस दुर्घटनाओं के बाद प्रशासनिक कार्रवाई से संचालक नाराज हैं। ऐसे में संचालकों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है और घोषणा की है कि 2 नवंबर से सभी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में लगभग 8,000 स्लीपर बसें संचालित होती हैं। प्रशासन की ओर से बिना जांच के की जा रही कार्रवाई से बस संचालकों में गुस्सा है। ऐसे में संचालकों का कहना है कि जब बसें नियमों के अनुरूप और फिटनेस टेस्ट पास हैं, तो फिर कार्रवाई किस लिए हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार बसों पर हो रही कार्रवाई को वापस नहीं लेती और गाइडलाइन जारी नहीं करती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

बसों की बुकिंग भी रद्द कर दी गई है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हड़ताल से जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर समेत पूरे राज्य में यात्री सेवाओं पर असर पड़ेगा। ऐसे में यात्रियों को लंबा सफर करने के लिए ट्रेन या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ेगा। वहीं संचालकों ने यह भी बताया कि राज्यभर में करीब 550 से अधिक स्लीपर बसें हर रोज चलती हैं, जिनसे हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं। इन बसों की बुकिंग भी रद्द कर दी गई है।

परिवहन विभाग एक तरफा कार्रवाई कर रहा है

वहीं ऑपरेटर का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं रुकी गई तो स्टेज कैरिज और कांटेक्ट कैरिज परमिट वाली बसें भी हड़ताल में शामिल हो जाएंगी। राजस्थान कांट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि परिवहन विभाग एक तरफा कार्रवाई कर रहा है। यात्रियों को बीच रास्ते में उतारकर बस बंद किए जा रही हैं और चालान गलत तरीके से काटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के इन 5 रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे पैसेंजर होल्डिंगएरिया, यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत

यात्रियों की बुकिंग राशि भी वापस की जा रही है

साथ ही उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को बस ऑपरेटरों ने परिवार अधिकारियों से मुलाकात भी की लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकला। अब संगठन ने 1 नवंबर दोपहर गोपालबड़ी में बैठक बुलाकर हड़ताल के आधिकारिक घोषणा करने का फैसला लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बस ऑपरेटरों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी रोक दी है। वहीं एप्स के जरिए यात्रियों की बुकिंग राशि भी वापस की जा रही है।

5379487