rajasthanone Logo
Rajasthan Police: नशीली पदार्थों के खिलाफ राजस्थान पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी दिशा में राजस्थान पुलिस को एक बड़ी सफलता भी मिली है। प्रतापगढ़ पुलिस ने 5 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है।

Rajasthan Police: अफीम और सभी प्रकार के नशीली पदार्थ का सप्लाई राजस्थान में रोकने के लिए राजस्थान पुलिस लगातार कड़ी मशक्कत कर रही है। इसके लिए एक से एक अभियान राजस्थान के हर जिले में चलाए जा रहे हैं और पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है। हाल ही में 50 बीघे में गांजे की खेती पुलिस ने पकड़ी थी और अब राजस्थान पुलिस को ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत 5 करोड़ रुपए की ड्रग्स मिली है।

डिस्टिक सुपरिटेंडेंट के निर्देश पर ऑपरेशन

पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ड्रग तस्कर का नाम अकबर पठान है, जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में है। हतुनिया पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह सफलता राजस्थान के प्रतापगढ़ पुलिस को मिली। 5 करोड़ रुपए की यह ड्रग सिंथेटिक ड्रग है। यह ऑपरेशन डिस्टिक सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस बी आदित्य के निर्देशन में किया जा रहा था।

आरोपी की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि बागड़िया की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई। जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोकने के लिए इशारा किया, तो राइडर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे तुरंत घेर लिया और जब तलाशी ली तो 5 करोड़ की कीमत का ड्रग्स बरामद हुआ। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय अकबर पठान के रूप में हुई है, जो कि कोटड़ी का रहने वाला है।

किसे सप्लाई करने जा रहा था ड्रग

जब पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो पठान ने अपना जुर्म कबूल लिया और कई अहम खुलासे भी किए। आरोपी ने बताया कि कि वह ड्रग बागड़िया के रहने वाले बदरू उर्फ पीर मोहम्मद से लिया था और इसे कोटड़ी के रहने वाले नमरोज खान पठान के बेटे नयूम को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस ने तस्कर के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

5379487