rajasthanone Logo
Illegal Ccannabis Cultivation Trade: राजस्थान में अवैध रूप से की जा रही गांजे की खेती का पर्दाफाश कर दिया गया है। पुलिस ने 50 बीघे में उगाई गई गांजे की फसल को जब्त कर लिया है। यहां से गांजे को अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था।

Illegal Cannabis Cultivation Trade: राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मादक पदार्थ के खिलाफ राजस्थान में बड़ी कार्रवाई चल रही है, जिसका नाम 'ऑपरेशन गंजाजन' है और इस ऑपरेशन के तहत राजस्थान पुलिस ने 50 बीघे से अधिक में उगाई गई गांजे की फसल पकड़ी है। पुलिस महानिदेशक एएनटीएफ विकास कुमार ने इसको लेकर बताया कि नशे के विरुद्ध चल रहे इस अभियान में एनसीडी और राजस्थान पुलिस संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है, जिसके कारण हमें सफलता भी मिल रही है।

इन जिलों में पकड़े गए फसल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडीजी नारकोटिक्स ने बताया कि राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से गांजे की खेती की जा रही थी, लेकिन अब हमने उसे पकड़ लिया है। इस कार्रवाई का नतीजा है कि गांजे की सबसे बड़ी अवैध खेत का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों के पहाड़ी और दुर्गा इलाकों में 50 बीघे से भी अधिक जमीन पर गांजे की खेती की जा रही थी।

कहां-कहां किया जाता था सप्लाई

पुलिस का कहना है कि यह गांजा गुजरात, दक्षिण राजस्थान, पंजाब और उत्तर गुजरात के युवाओं तक पहुंचाया जा रहा था। यह पहला मौका है जब राजस्थान में इतने बड़े स्तर पर गांजे को जड़ से खत्म करने में सफलता मिली है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से यह सूचना मिल रही थी कि राजस्थान में बड़े स्तर पर गांजे की खेती की जा रही है। इसके बाद टीम ने निगरानी रखी तो यह खबर सच निकली।

पुलिस ने चली कमाल की चाल

इसके बाद राजस्थान पुलिस अंदर ही अंदर इस ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी शुरू कर दी। करीब 1 महीने तक पाइपलाइन डालने और बिजली कनेक्शन जांच के बहाने इन खेतों में जांच कराई गई। कृषि विभाग और बिजली विभाग की टीमों की मदद से या साफ हो गया कि किन-किन खेतों में अवैध गांजे की फसल उगाई जा रही है। इसके बाद एक ऑपरेशन के तहत अवैध कारोबार पर कार्रवाई की गई।

5379487