SI Recruitment 2021: राजस्थान के एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक कांड में राजस्थान सरकार की एसओजी की कार्रवाई जारी है, जहां लंबे समय से फरार चल रहे एक और ट्रेनी एसआई भागीरथ विश्नोई की गिरफ्तारी की गई है। अब तक गिरफ्तारी के भय से लगातार फरार चल रहा था। इस मामले की राजस्थान एसओजी टीम लंबे समय से जांच कर कार्रवाई कर रही है। इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक कुल 90 गिरफ्तारियां इस पेपर लीक कांड में हो चुकी हैं।
जानें क्या है पूरा पेपर लीक कांड
बता दें भजनलाल सरकार के एक्शन से राजस्थान एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक कांड में सबसे पहले 4 ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई तो उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें हरियाणा की एक गैंग ने सॉल्वड पेपर उपलब्ध कराया था।
इस गैंग से  किसी ने 20 तो किसी ने 40 लाख रुपए देकर  पेपर को खरीदा था। इससे पहले आरपीएससी के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा तथा एक पेपर लीक माफिया जगदीश बिश्नोई गैंग द्वारा पेपर को लीक करने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन इन 4 गिरफ्तारियों के बाद ही सुनिश्चित हुआ कि एसआई भर्ती का पेपर लीक होकर हरियाणा गैंग तक पहुंच गया था, जहां से सॉल्वड पेपरों का सौदा लाखों रुपए में हुआ था।
अब तक हुए 90 गिरफ्तार
बता दें लंबे समय से फरार चल रहे ट्रेनी एसआई भागीरथ विश्नोई की गिरफ्तारी जालोर जिले से की गई है। पकड़े गए आरोपी को 13 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आरोपी के जीजा सुरेश ने एसआई भर्ती का सॉल्वड पेपर ओमप्रकाश उर्फ फौजी से खरीदा था। जिसे रटकर ही भागीरथ विश्नोई ने इस परीक्षा को पास किया था।
परीक्षा में आरोपी की 87वीं रैंक आई थी। बाद में जीजा सुरेश तथा ओमप्रकाश की गिरफ्तारी के दौरान ट्रेनी एसआई फरार हो गया था। भागीरथ विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस पेपर लीक कांड में कुल 90 गिरफ्तारी हो चुकी हैं।    
ये भी पढ़ें- राजस्थान के किसानों की होगी यूनीक पहचानः एक क्लिक पर होगा समस्याओं का समाधान, जानें क्या है प्लान?
 

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
        
 
        








