rajasthanone Logo
Jaipur Traffic Rule: जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर को जाम से मुक्त करने के लिए यह फैसला लिया है कि बीच सड़क से जितने भी कट बन गए हैं उन्हें बंद किया जाएगा।

Jaipur Traffic Rule: अगर आप जयपुर से हैं और वाहन चलाते हैं, तो जरा सतर्क हो जाइए, नहीं तो आपको नियमों का पता भी नहीं होगा और चालान का मैसेज आपके फोन पर आ जाएगा। ऐसे में ना चाहते हुए भी आपको हजारों रुपए का चूना लग सकता है, क्योंकि जेडए ने एक बड़ा प्लान बना लिया है, जिसका पालन नहीं करने पर चालान कर दिया जाएंगे।

ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड का फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर विकास प्राधिकरण ने जयपुर शहर को जाम से मुक्त करने के लिए यह प्लान बनाया है और इसके तहत शहर के उन तमाम गैर कानूनी मीडियम कट को बंद कर दिया जाएगा और अगर कोई बीच सड़क से कट मारेंगे, तो उसका चालान किया जाएगा। जयपुर में सड़क दुर्घटना के कारण लगातार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है और इसी को लेकर ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला किया है।

14 सड़कों का मरम्मत कार्य जारी

बताते चलें के हाल ही में जेडीए कार्यालय में इसको लेकर एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता आयुक्त आनंदी ने की थी। इसी बैठक में यह तय भी किया गया कि ट्रैफिक नियमों में क्या बदलाव करना चाहिए। इसके अलावा ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद जिन वाहनों को जब्त किया जाता है, उनके लिए स्थाई पार्किंग स्थल भी बनाए जाएंगे। बोर्ड ने आगे बताया कि 52 सड़कों की मरम्मत का काम हो चुका है और 14 सड़कों पर मरम्मत का काम अभी भी जारी है।

150 नए बस स्टॉप बनाने के लिए सर्वे

इसके अलावा ई-रिक्शा संचालन के लिए QR कोड सिस्टम लागू किया जाएगा। बिना पंजीकरण वाले ई रिक्शा को पूरे जयपुर में चलने की आजादी नहीं होगी, वह सिर्फ तय किए गए क्षेत्र में ही चला सकेंगे। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए यह भी ध्यान रखना होगा कि जेसीटीएसएल बस ड्राइवर के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह बस को सिर्फ निश्चित बस स्टॉप पर ही रोके और कहीं नहीं रोक। इसको लेकर परिवहन विभाग नगर निगम जेसीटीएसएल और ट्रैफिक डीपी की टीम 150 नए बस स्टॉप बनाने के लिए सर्वे करेंगे।

5379487