Jodhour Rape Case: राजस्थान के जोधपुर शहर में एक 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह मासूम एससी एसटी कास्ट की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच एससी एसटी महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले बढ़कर 763 हो गए हैं। इनमें से सबसे अधिक मामले जयपुर में 104 दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गंगानगर में 60, अलवर में 38, हनुमानगढ़ में 36, जोधपुर में 31 और सीकर में 29 मामले दर्ज किए गए हैं।
Scst के रेप मामले में 20 मामले पेंडिंग
इन 763 मामलों में 20 मामले अभी भी लंबित है, जिनमें पीड़ित कानून से इंसाफ की गुहार लगा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना जोधपुर के बिलाड़ा का है। जहां 3 साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि बच्ची का परिचित ही था, जो की कुरकुरे देने के बहाने बच्चों को पास के खेत में ले गया और वहां उसका रेप कर उसे वापस घर पर छोड़कर भरतपुर के लिए फरार हो गया।
हालत बिगड़ने पर रेफर किया जोधपुर
जब परिजन ने बच्ची की हालत बिगड़ती देखी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में हालत बिगड़ने के बाद उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जब बच्चे का दुष्कर्म होने का पता चला तो उसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को पाली से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद राजस्थान की राजनीति ने भी तूल पकड़ लिया है।
विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में तो आक्रोश है ही दूसरी ओर विपक्ष ने भी राजस्थान के कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई अन्य नेताओं ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, जिसके द्वारा लगातार यह दावा किया जाता है कि राजस्थान महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित है। भी







