Rajasthan Administrative Transfer : राजस्थान में प्रशासनिक हलचल लगातार तेज बनी हुई है। सरकार ने दो दिनों के भीतर दोबारा आरएएस अफसरों की नई ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। ताजा आदेश में 17 अफसरों का तबादला किया गया है, जिनमें से पांच अधिकारियों को दो दिन पहले ही बदला गया था। कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पद पर भी फेरबदल करते हुए प्रीति माथुर को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
थानागाजी एसडीएम पिंकी एपीओ, दौसा एडीएम बने जिला परिषद सीईओ
थानागाजी एसडीएम पिंकी को एपीओ किया गया है। अलवर एसडीएम के पद पर तैनात ट्रेनी आईएएस माधव भारद्वाज को अलवर के सहायक कलेक्टर का अतिरिक्त कार्य भार दिया गया है। जबकि प्रतिष्ठा पिलानिया ग्रामीण विकास विभाग में उपसचिव प्रतिष्ठा पिलानिया को डीएमआईसी उपायुक्त से ग्रामीण विकास विभाग में उपसचिव के पद पर लगाया गया है। दौसा जिला एसडीएम को सीईओ के पद पर पोस्टिंग की गई है।
जयपुर ग्रेटर निगम के उपायुक्त प्रियव्रत चारण का तबादला
जयपुर ग्रेटर निगम के उपायुक्त की पोस्टिंग डीएसओ के पोस्ट पर की गई है। जबकि दौसा एडीएम के पद परलाखेरी एसडीएम अरविंद शर्मा को पोस्ट किया गया है। सहायक आयुक्त सहायता विभाग जयपुर में जैसलमेर के भनियाना में एसडीएम महेश चंद मान का पोस्टिंग किया गया है।
देचू एसडीएम ददूराम को बनाया गया है जो पहले धोरीमन्ना में थें। वहीं रोहित चौहान, जो अब तक नगर निगम जोधपुर दक्षिण में उपायुक्त पद पर कार्यरत थे, उन्हें आहोर के एसडीएम के रूप में पदस्थ किया गया है।
सविता शर्मा को स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर में उपायुक्त पद से स्थानांतरित कर थानागाजी की एसडीओ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सांवरमल रैगर को आहोर एडीएम पद से हटाकर बज्जू एसडीएम बनाया गया है, जबकि प्रिया बजाज को बज्जू एडीएम से स्थानांतरित कर घड़साना एसडीएम पद पर नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में धर्मेंद्र वर्मा को लसाड़िया एसडीएम पद से हटाकर भूमि एवं आबादी अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है।
इसके साथ ही रामकरण सिंह को नैनवां से ऋषभदेव एसडीएम, भागचंद रैगर को ऋषभदेव से नैनवां एसडीएम, और भंवरलाल को देचू से धोरीमन्ना एसडीएम पद पर स्थानांतरित किया गया है।
5 आरएएस अफसरों का दो दिन बाद फिर तबादला
आपको बता दें कि दिनेश शर्मा का बीज निगम एमडी पद पर पोस्टिंग किया गया है। जबकि कैलाश चंद शर्मा को एमडीएस यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार पद पर तबादला किया गया है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan News: दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना









