rajasthanone Logo
Roadways Depot Sikar: राजस्थान रोडवेज ने बस डिपो को आधुनिक बनाने के लिए एक बड़ी योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के बाद यात्रियों को काफी सुविधाएं दी जाएंगी। आईए जानते हैं इससे संबंधित पूरी जानकारी।

Roadways Depot Sikar: राजस्थान रोडवेज ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत 'मेरा बस स्टैंड मेरी जिम्मेदारी' नाम की एक योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य बस डिपो को आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करना है। आईए जानते हैं इस योजना के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।

सीकर और नौ अन्य डिपो किए जाएंगे अपग्रेड 

प्रभावी निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों की संख्या, बुनियादी ढांचे की जरूरत और परिचालक पैमाने के आधार पर सभी 135 बस डिपो को तीन श्रेणियां में बांटा है। यह तीन श्रेणियां ए, बी और सी में वर्गीकृत की गई है। आधुनिकीकरण और सुविधा विस्तार के लिए ए श्रेणी के डिपो को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। ए श्रेणी में सीकर डिपो, जयपुर सेंट्रल, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर सिटी, भरतपुर, कोटा में नयापुरा बस स्टैंड, बीकानेर, अलवर में मत्स्य नगर और भीलवाड़ा जैसे प्रमुख बस डिपो रखे गए हैं। ए श्रेणी डिपो को आधुनिक उन्नयन दिया जाएगा, बी श्रेणी डिपो को मध्यम सुधार दिए जाएंगे,  सी श्रेणी डिपो को आवश्यक सेवाओं से लैस किया जाएगा। 

सीकर डिपो में विकास कार्य शुरू 

सीकर बस डिपो में विकास का काम पहले से ही शुरू हो चुका है। कंक्रीट की सड़कों, कंपाउंड दीवारों के निर्माण और मुख्य प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम जैसी बुनियादी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए रोडवेज के कोटे से एक करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। अधिकारी सुरेश चौधरी ने ₹25 हजार का योगदान देकर खुद पेंटिंग का काम शुरू करवाया है। 

क्या-क्या होगी सुविधा 

इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के बस डिपो को आधुनिक और गरिमा पूर्ण स्थान में बदलना है। यहां पर यात्रियों के लिए एसी और कूलर जैसी कूलिंग सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी जो गर्मी में काफी मदद करेगी। इसके अलावा प्रतीक्षा क्षेत्र विशाल और साफ सुथरे बनाए जाएंगे।  इस योजना का समावेशी मॉडल इधर सफल बनाने में काफी मदद कर रहा है। सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि अपने निजी बस स्टैंड के रखरखाव और सौंदर्यीकरण में जिम्मेदारी लेते हुए मदद करें।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan Train Update: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, दर्जन से ज्यादा ट्रेन रहेंगी रद्द, जानिए किन रूटों पर पड़ेगा प्रभाव

 

5379487