rajasthanone Logo
Rajasthan Train Update: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल कुछ तकनीकी अपग्रेड होने की वजह से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है। आईए जानते हैं पूरी बात।

Rajasthan Train Update:  रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन के दुलमेरा स्टेशन पर चल रहे तकनीकी कार्य की वजह से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है। इस अस्थाई व्यवधान की वजह से कई दैनिक और लंबी दूरी के यात्रियों को असुविधा होने वाली है। इस परिवर्तन की वजह से 30 जुलाई से 10 अगस्त के बीच चलने वाली ट्रेन प्रभावित होंगी।

किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन 3 अगस्त से 10 अगस्त तक रद्द रहेगी। इसके अलावा लालगढ़-अबोहर ट्रेन 9 और 10 अगस्त को रद्द रहेगी। हालांकि अबोहर-जोधपुर ट्रेन इस तिथि पर आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर ट्रेन 30 जुलाई और 2 से लेकर 9 अगस्त तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं दूसरी और बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए वापसी सेवा 31 जुलाई और 3 से लेकर 10 अगस्त तक रद्द रहेगी।

इसी के साथ ऋषिकेश बाड़मेर ट्रेन में भी व्यवधान देखने को मिलेगा। यह ट्रेन 6 से लेकर 8 अगस्त के बीच ऋषिकेश से 1 घंटे की देरी से चलेगी। 

आगरा फोर्ट से ईदगाह स्टेशन पर ट्रेन स्थानांतरित 

बीकानेर डिवीजन में हुए बदलावों के अलावा आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर भी तकनीकी उन्नयन चल रहा है। इस वजह से ईदगाह स्टेशन पर भी ट्रेनों का अस्थाई रूप से स्थानांतरित हुआ है। यह ट्रेन हैं: राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर जंक्शन, बीकानेर-हावड़ा, हावड़ा-जोधपुर, मुजफ्फरपुर-साबरमती, कोलकाता-उदयपुर सिटी, हावड़ा-बीकानेर, जोधपुर-हावड़ा, अजमेर जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल, साबरमती-मुजफ्फरपुर, उदयपुर सिटी-कोलकाता। 

यात्रियों के लिए सलाह 

अनुरोध किया जाता है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले सभी ट्रेनों का शेड्यूल और अपडेट जांच लें। रेड या फिर आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की टिकट धारक अपनी बुकिंग शर्तों के आधार पर रिफंड मांग सकते हैं या फिर ट्रेन को वापस से बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Transport Department: परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना,  476 रूटों पर लोक परिवहन बस परमिट हेतु मांगे आवेदन 

5379487