rajasthanone Logo
Rajasthan Transport Department: जयपुर में परिवहन विभाग के द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें 476 रूटों पर लोक परिवहन बस परमिट के लिए आवेदन मांगे गए है। 

Jaipur Transport: राजस्थान में राजधानी जयपुर में परिवहन और यातायात की स्थिति को सुधारने को लेकर घोषणाएं की जा रही हैं। जिसमें जयपुर वासियों का सफर सरल और सुगम बनाए जाने को लेकर भी पहल की जा रही है। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा अधिसूचना में बसों के परमिट के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। 

परिवहन विभाग की बड़ी पहल 

परिवहन विभाग ने जयपुर के लोगों और बसों के ऑपरेटर के लिए राहत की खबर दी हैं। जिससे परिवहन विभाग के द्वारा लोगों के सफर को आसान बनाया जा रहा है। बता दें कि लोक परिवहन बसों को जल्द ही नए रूट पर चलाए जाने के लिए परमिट प्रदान किए जाएंगे। वहीं कल यानी की गुरुवार को इसके लिए आवेदन भी मांगे हैं। 

नए रूटों के लिए बसों का संचालन 

परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने इस पहल के बारे में बताया कि परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचन्द्र बैरवा ने बीते कुछ दिनों में बसों से सफर करने वाले लोगों को सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर बसों के नए रूटों का संचालन किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद परिवहन की आयुक्त शुचि त्यागी ने 476 रूट पर बसों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर परिवहन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। 

रोडवेज कर्मचारियों का परमिट पर विरोध

परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक में 476 राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 2 हजार 261 बसों को परमिट देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही अब निजी बस संचालकों को लोक परिवहन के स्टेज कैरिज परमिट दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है। जिसके लिए 16 जुलाई तक आरटीओ ऑफिस में आवेदन किए जाने की तारीख रखी गई है। वहीं बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा परमिट दिए जाने का विरोध किया जा रहा है। जिसमें कर्मचारियों के द्वारा मुख्यालय पर परमिट पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसे भी पढ़े:- राजस्थान रोडवेज ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात: कैलादेवी के लिए शुरू हुई एसी बस, अब लोगों की यात्रा होगी आसान 

 

 

5379487