Intelligence Agency Alert on Border State: दीपावली के मौके पर राजस्थान समेत पूरे देश में खुशी की लहर है। इस खुशी को किसी की नजर न लग जाए, इसको लेकर खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जितने भी जिले हैं, सभी में विशेष अभियान के तहत चौकसी लगाई गई है, ताकि हर तरह की नापाक हरकत को नाकाम किया जा सके। सभी नेशनल और स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की लगातार जांच चल रही है। वहीं प्रदेश भर में हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधि पर अच्छी तरह से नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह से दीपावली की खुशी मातम में ना बदले।
राजस्थान के अलावा भी देश में अलर्ट
राजस्थान के सभी जिलों में इसको लेकर अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की गई है। खासकर जयपुर में विशेष सतर्कता बढ़ाई गई है। पाकिस्तान सीमा पर जिस तरीके से लगातार तनाव देखने को मिलता रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में खुफिया एजेंसी को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है, क्योंकि दीपावली के मौके पर पाकिस्तान की ओर से कुछ साजिश की जा सकती है। बता दें कि यह अलर्ट न सिर्फ राजस्थान में, बल्कि देश भर में घोषित किया गया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को किया अलर्ट
ऐसे में राजस्थान में भी पुलिस और जीआरपी ने अपनी तरफ से सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसको लेकर मिले इनपुट के बाद पुलिस मुख्यालय भी पूरी तरीके से सतर्क हो गया है और खासकर उन अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर ध्यान दिया जा रहा है, जो कि पाकिस्तान से सटा हुआ है। इसके अलावा सभी नेशनल और स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी कर दी गई है। बिना जांच के एक भी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। 20 तारीख को दीपावली के अवसर पर जयपुर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस उपायुक्तों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप है कि दीपावली के मौके पर सुरक्षा में कोई चूक ना हो जाए।