Barmer Drunker Teacher: राजस्थान के बाड़मेर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शिक्षक के हाथ में बच्चों का भविष्य होता है। कहा जाता है कि शिक्षक ही वह शख्स होता है, जो फैसला करता है कि किसी बच्चे का भविष्य कितना उज्जवल होने वाला है। लेकिन क्या हो जब शिक्षक खुद शराब के नशे में स्कूल में ही सोया पड़ा हो। यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले से सामने आया है, जब एक शराबी टीचर नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और स्कूल की गैलरी में ही सो गया।
जानें क्या है पूरी घटना
अब शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाड़मेर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक सरकारी टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और स्कूल की गैलरी में ही सो गया। शाम को बच्चे जब वहां खेलने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने गैलरी में टीचर को नशे की हालत में सोया देखा। छात्रों ने इसकी सूचना ग्रामीण को और स्कूल के स्टाफ को दिए। इसके बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने नशे में धुत टीचर का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
छात्रा की कॉपी में लिखा फोन नंबर
जब वीडियो सामने आया और स्कूल के प्रिंसिपल तक यह बात पहुंची तो उन्होंने इस पर एक्शन लेते हुए सरकारी टीचर को स्कूल से रिलीव कर दिया। बताते चलें कि यह पूरी घटना बाड़मेर जिले के हापों की ढाणी स्थित उच्च महाविद्यालय स्कूल का है। जब शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे सरकारी टीचर नशे की हालत में सोया पाया गया। सरकारी टीचर पर यह भी आरोप है कि शुक्रवार सुबह ही जब वह स्कूल गया था, उसने स्कूल की छात्र के कॉपी में अपना मोबाइल नंबर लिख दिया।
डेप्यूटेशन पर लाया गया था शिक्षक
छात्रा ने जब उसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो प्रिंसिपल ने उसे टीचर को जबरदस्त तरीके से फटकार भी लगाई। लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसी शाम शराब पीकर स्कूल के गैलरी में जाकर सो गया। कार्यवाहक प्रिंसिपल लीलावती का कहना है कि वह टीचर चार दिन पहले ही डेप्यूटेशन पर स्कूल में लाया गया था। लेकिन उसकी लगातार शिकायत मिल रही है, जिसके कारण उसे स्कूल से रिलीव कर दिया गया है।






