rajasthanone Logo
Alwar Crime: राजस्थान के अलवर जिले में 12वीं कक्षा के एक छात्र का शव कुएं से बरामद हुआ है। इससे पूरी इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और अब आगे की जांच चल रही है।

Alwar Crime: राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल को झगझोड़ देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल इस जिले के बडेर गांव में एक 12वीं कक्षा के छात्र हिमांशु यादव का शव एक सूखे कुएं में मिला है। छात्र 27 अक्टूबर से ही लापता था। वह हर दिन की तरह 27 अक्तूबर को भी स्कूल गया और स्कूल में सिर दर्द का बहाना बताकर बिना छुट्टी हुए निकल गया। लेकिन स्कूल से निकलने के बाद वह छात्र घर नहीं पहुंचा।

कुंए में शव मिलने से इलाके में हड़कंप

जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो एक कुएं के पास उसका बैग मिला और जब देखा तो सूखे कुएं में उस छात्र का शव पड़ा हुआ था। इसको लेकर परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूखे कुएं में हिमांशु नाम के छात्र का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 

सिर दर्द बोलकर स्कूल से निकला छात्र

जब छात्र के टीचर से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि छात्र सिर दर्द बोलकर स्कूल से छुट्टी लेकर चला गया था। छात्र स्कूल से निकाला लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और लापता हो गया। पिछले दो दिनों से पुलिस और परिजन छात्र की तलाश में जुटी थी, लेकिन बीती रात गांव के पास से कुएं से जब लोगों को बदबू आई, तो वहां जाकर देखा तो कुएं के बाहर हिमांशु का बैग पड़ा था और जब कुंए में झांककर देखा तो उसका शव भी पड़ा था। इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

परिजनों को हत्या का शक

छात्र की उम्र 16 साल बताई जा रही है, जो कि रामजीलाल यादव के पुत्र हैं और बडोली के रहने वाले हैं। परिजनों ने इसको लेकर कहा कि जरूर उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच मिली शिकायत के आधार पर शुरू कर दी है और जल्द ही इसके तह तक पहुंचने के प्रयास में है। फिलहाल शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

5379487