Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की पहली रात दुल्हन पूरे परिवार को बेहोश करके फरार हो गई। यह मामला कोलारी थाना क्षेत्र के पेपहेरा गांव का है। जहां दुल्हन ने के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर वही खाना पति और परिवार वालों को खिलाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद दुल्हन अपनी बड़ी बहन के साथ फरार हो गई। बााद में जब परिजनों को होश आया तो घर का सामान बिखरा हुआ देख सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने मामने की जानकारी पुलिस विभाग को दी।
दुल्हन घर के समान को फेंक कर फरार हो गई
पीड़ित सोनू निवासी ने बताया कि उनकी शादी 6 दिसंबर 2025 को आगरा में हुई थी। जहां उनकी शादी झारखंड की मंजू नाम की युवति के साथ कोर्ट मैरिज के साथ मंदिर में रस्मों से हुई थी। वहीं परिवार वालों ने बताया कि सभी परिवार के लोगों को बेहोश करने के बाद दुल्हन मंजू और उसकी बड़ी बहन ने अलमारी और बक्सों की तलाशी ली और जब उन्हें कुछ नहीं मिला, तो वे घर के समान को फेंक कर फरार हो गईं। नशीला पदार्थ खाने से सोनू और उसके पिता सुरेश की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने बसई नवाब सरकारी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया।
फिलहाल पुलिस टीम मामले की कार्रवाई कर रही है
घटना की सूचना मिलने के बाद बसई नवाब चौकी इंचार्ज वीर विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल पर मुआयना किया। फिलहाल पुलिस टीम मामले की कार्रवाई कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और फिलहाल पुलिस ने बिचौलिया को पकड़ लिया है जिससे पूछताछ जारी है । दुल्हन और उसकी बहन को पुलिस तलाशी कर रही है।








