Rajasthan Terror: राजस्थान के जोधपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जोधपुर में NIA-ATS और IB ने संयुक्त ऑपरेशन कर आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के शक में दो मौलवी सहित तीन संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है इन तीनों आतंकियों की साथ गांठ अंतरराष्ट्रीय गैंग से है। जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। यह ऑपरेशन आईबी की खुफिया सूचना के आधार पर किया गया। इस ऑपरेशन की प्लानिंग कई दिनों से चल रही थी।
आज सुबह 5 बजे दिया ऑपरेशन को अंजाम
जब तीनों आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम पहुंची तो वहां पर जो दस्तावेज मिले, उसे या साबित हो गया कि उनकी सांठगांठ अंतरराष्ट्रीय गैंग से है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आज यानी शुक्रवार सुबह 5:00 बजे राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर के अलावा आसपास के क्षेत्र में एक साथ रेड मारी और तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
तीनों संदिग्धों की हुई पहचान
इस ऑपरेशन के तहत जिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उनमें से एक जोधपुर के चोखा क्षेत्र से आयु पुत्र गफ्फार नामक व्यक्ति है। दूसरा पीपाड़ कस्बे से मसूद पुत्र अनवर को हिरासत में लिया गया है। जबकि तीसरा जालौर जिले के सांचौर से उस्मान नमक मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के जरिए खबर मिली की आयुब के आतंकी संगठन और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग नेटवर्क से जुड़े के ठोस सबूत मिले हैं। टीम जब रेड करने पहुंची और छापामारी की तो मौके से कई अहम दस्तावेज, मोबाइल, आतंकी साहित्य और चंदे की रशीद मिली। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने उन मदरसों को सील कर दिया और मौके से मिली दस्तावेज की जांच में जुट गई।

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        






