Rajasthan Police Helpline: नेपाल में हो रहे हिंसात्मक आंदोलन अभी भी जारी है। जिसमें राजस्थान के कई हजार लोग भी फंसे हुए हैं। ऐसे में हिंसा के बीच जयपुर के 500 से ज्यादा लोग नेपाल में फंसे हुए हैं। जयपुर से गए एक ग्रुप की बस पर पत्थर बाजी की और साथ ही धमकाया भी। पत्थरबाजों ने बस में घुसकर तलाशी ली और लोगों से कहा कि जहां से आए हो वहां वापस लौट जाओ। ऐसे में 1 युवक की घायल होने की खबर है।
भूखे मरने की कागार पर लोग
इसके बाद से यात्रियों में काफी डर का माहौल है। काठमांडू एयरपोर्ट और आसपास के होटल धर्मशाला में फंसे लोग सेना और सुरक्षाबलों की निगरानी में हैं। यह लोग काफी डरे सहमे हुए हैं न तो इनके पास खाना है और न ही कोई दवाइयां जिसमें कई बुजुर्ग भी हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
सभी सेवाएं बंद
जयपुर के गोनेर, तीतरिया, वाटिका, टोंक फाटक, टीकपुरा, सांगानेर समेत कई गांव के करीब 500 से ज्यादा लोग 10 बसों में अलग-अलग ग्रुप में धाम यात्रा पर गए थे। सभी यात्री 7 सितंबर की रात को नेपाल पहुंचे थे जहां मंदिरों के दर्शन के बाद वह लोग होटल में ठहरे। उसी दिन ही नेपाल के हालात बिगड़ने शुरू हो गए थे। इसके बाद से वहां के लोगों ने निकालने की कोशिश भी की लेकिन धीरे-धीरे वहां हिंसा बढ़ गई और सभी सर्विसेज बंद हो गईं।
हर रोज बिगड़ रहे हालात
मिली जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर को लोगों ने वहां से निकलने की कोशिश की थी लेकिन काठमांडू में हिस्सा बढ़ गई और 200 लोग काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परिसर में ही फंसे रह गए। वहीं हालातो को देखते हुए लोगों को बाहर जाने से रोका जा रहा था। आर्मी तैनात कर दी गई है। वहीं खाना तीन गुना ज्यादा महंगा हो गया है। ऐसे में लोगों को भूखा रहना पड़ रहा है और हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस ने नेपाल में फंसे हुए भारतीयों की मदद के लिए एक खास सेल बनाई है जिसे पुलिस ने 24*7हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस नंबर के जरिए वहां फंसे लोग सीधा संपर्क करके सहायता ले सकते हैं इसका खास उद्देश्य है नेपाल में परेशानी झेल रहे भारतीयों को जल्दी से जल्दी मदद पहुंचाना। यह हैं हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 ,0141-2741807 और व्हाट्सप नंबर 97849-4270।