rajasthanone Logo
Organic Gardening Tips : मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए खेत में गोबर की खाद और जिप्सम डालने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। अगर आप पहली बार बागवानी कर रहे हैं तो बकरियों की खाद का उपयोग करें।

Organic Gardening Tips : जयपुर जिले के विराटनगर में एक किसान ने पारंपरिक खेती की जगह बागवानी अपनाई है। रेतीली जमीन को सुधारकर उपजाऊ खेती लायक बनाया है। जिसमें नींबू, मौसमी, आंवला और करौंदे जैसे कई पौधे शामिल है। किसान ने अपनी जमीन को इतना उपजाऊ बना दिया है कि यहां की पैदावार अन्य खेतों की मुकाबले में अधिक और बेहतर होती है। खास बात यह है कि यह किसान अपने फसलों को बचाने के लिए किसी भी तरह की रासायनिक दवा का इस्तेमाल नहीं करते है। बल्कि अपने फसलों को कीटो से बचाने के लिए नीम, धतूरा और अडूसा जैसे प्राकृतिक तत्वों से बने मिश्रण का उपयोग करते हैं। आईए जानते हैं कैसे प्राकृतिक तरीके से खेती को उपजाऊ बनाया जाए...

मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर कैसे बनाए

मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए खेत में गोबर की खाद और जिप्सम डालने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। अगर आप पहली बार बागवानी कर रहे हैं तो बकरियों की खाद का उपयोग करें जिससे पौधे के जड़ मजबूत होंगे। बरसात के मौसम में लगने वाले पौधे में डाइबैक रोग से बचाव के लिए नीम की पत्तियां, आकड़े के पत्ते, अडूसा और धतूरे से विशेष मिश्रण तैयार कर स्प्रे किया जाए तो इससे निजात मिलेगा। 

फंगस के अटैक से पौधे को कैसे बचाएं 

फंगस से बचाव के लिए पानी में नीला थोथा को घोलकर इस्तेमाल करें। वही पौधे में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए चुने की कली का घोल तैयार कर पौधों की जड़ों में डाले। इस घोल को साल में दो बार डाले जिससे कि पौधों में कैल्शियम की कमी दूर होगी और केमिकल वाले दवाओं का दुष्प्रभाव भी कम होगा।

नींबू के केनड रोग से लेकर मकड़ी तक का इलाज

नींबू में होने वाले केनड रोग या फिर मच्छरों की परेशानी से बचने के लिए पत्तों के सिकुड़ने या मकड़ी के प्रकोप से बचाव के लिए धतूरा, नीम का तेल और नीला थोथा मिलाकर तैयार घोल का छिड़काव करने से इस रोग से छुटकारा मिलता है। बरसात के दौरान फैलने वाली बीमारी को रोकने के लिए नीला थोथा और चूने का मिश्रण पेड़ों के तनों पर पुताई के रूप में लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Girdawari Updates: किसानों को मिली बड़ी सुविधा, मोबाइल ऐप से खुद कर पाएंगे गिरदावरी, जानें क्या हैं इसके फायदे

 

5379487