NIA Alert on Diwali: दिवाली के मौके पर पूरे देश में तैयारियां जोरों की है, लेकिन इस बीच एक चिंता बढ़ाने वाली भी खबर सामने आई है। एनआईए ने एक अलर्ट जारी किया और कहा कि त्योहार के दौरान देश में हिंसा भड़काने की साजिश रची जा रही है। यह इनपुट NIA को मिली है, जिसके बाद राजस्थान समेत पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साइबर यूनिट ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी गतिविधियों की निगरानी भी तेज कर दी है, ताकि उन संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
सोशल मीडिया के जरिए हिंसा भड़काने की कोशिश
बताया जा रहा है कि मिली सूचना के अनुसार जिहादी संगठन त्यौहार के दौरान देशभर में कई टारगेटेड स्थान पर आतंक फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी को यह इनपुट बिहार के प्रवासी मजदूर से पूछताछ करने के बाद मिला है, जिसे कि एनआईए ने इसी साल के अप्रैल महीने में तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था। NIA के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी संगठन कई सोशल मीडिया हैंडल के जरिए हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम इसको लेकर पूरी तरीके से अलर्ट हैं।
बिहार के प्रवासी मजदूर का खुलासा
खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिकारी ने भी कहा कि इसको लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्योंकि अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि त्योहार के मौके पर विदेशी ताकतें देश में आतंक फैलाने की कोशिश करती है। इसी को लेकर पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सभी राज्य के पुलिस वालों को अधिक सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अप्रैल महीने में बिहार के जिस प्रवासी को गिरफ्तार किया था, उसका नाम मोहम्मद अखलाक मुजाहिद है, जो कि बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है।
त्योहार के मौके पर एक्टिव हो जाता है गैंग
वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था, अब उसी ने यह इनपुट दिया है कि दिवाली के मौके पर देश में आतंक फैलाने की कोशिश की जा सकती है। एनआईए ने कहा कि वह मजदूर साइबर स्पेस के जरिए लश्कर-ए-तैयबा के संपर्क में था और उसके साथ मिलकर दूसरे धर्म के लोगों को निशाना बनाया जा रहा था। ऐसे में उससे मिले इनपुट के अनुसार राजस्थान समिति पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि त्यौहार मनाने में कोई बाधा ना आए।