rajasthanone Logo
Mukhyamantri Yojana: मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने राजस्थान के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देने के लिए हर समय कदम उठा रही है। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार ने दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।

Mukhyamantri Yojana: भजनलाल सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए निरन्तर कदम उठा रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भूमि आवंटन के दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कोटा जिले में गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए कनवास तहसील के ग्राम ढोटी में कुल 22.78 हेक्टेयर भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को आवंटित की गई है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में औद्योगिक और आधारभूत संरचना का विकास होगा एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी होगी।

भारत-पाक सीमा पर सड़क निर्माण के लिए भूमि आवंटन
श्री शर्मा ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क के निर्माण के लिए कुल 101.97 हैक्टयर राजकीय भूमि के आवंटन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। यह भूमि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की मांग के आधार पर ही संबंधित है।

इसके साथ ही जिला कलक्टर के प्रस्ताव पर भी भारत-पाक सीमा के समानान्तर सड़क निर्माण के संरेखण से संबंध रखता है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से देश की सामरिक सुरक्षा में रणनीतिक लाभ मिलेगा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

5379487