Kirodi Lal Meena: राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, अक्सर घटनास्थल पर पहुंचकर सीधे छापेमारी करते हैं। बीती रात भी किरोड़ी लाल मीणा ने बायोडीजल फैक्ट्री में पहुंचकर छापेमारी की और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल तेल और 15 लाख रुपये कैश मौके से जब्त किए गए। कृषि मंत्री बीकानेर पहुंचे और नापासर क्षेत्र में एक बायोडीजल फैक्ट्री में छापा मारा। आरोपी इस नकली डीजल को बायोडीजल के नाम से डीजल बताकर बेच रहा था।
50 लाख थी कंपनी की रोजाना की कमाई
मंत्री जी ने बताया किया तेल सूरत से आता है और फैक्ट्री की रोजाना की कमाई 50 लाख रुपए थी। फैक्ट्री मालिक इस नकली डीजल को लोगों को सप्लाई किया करता था। मौके से जितने भी सबूत मिले हैं, सभी को जब्त कर लिया गया है, जबकि किरोड़ी लाल मीणा के आदेश पर संभागीय आयुक्त व कलेक्टर को जांच टीम भेजने और फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी करने के आदेश दे दिए गए हैं।
बताते चलें कि किरोड़ी लाल मीणा अक्सर ऐसी छापेमारी करते रहते हैं और इसको लेकर वह लगातार सुर्खियों में भी बने रहते हैं। कभी खेतों में डालने वाली नकली खाद, तो कभी नकली तेल, तो कभी कुछ और। इसको लेकर वह जनता के बीच लगातार सुर्खियों में भी रहते हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने नहीं मनाया जन्मदिन
गौरतलब है कि बीते दिन जयपुर में हुए सड़क हादसे में जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी, उस दिन किरोड़ी लाल मीणा का जन्मदिन था, लेकिन उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया और इस घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए गौशाला पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया था







