Kaman Rain: डीग जिले में पिछले कई दिनों से हो बारिश की वजह से जगह-जगह जल खराब हो गया है। बारिश ने जिले के कई स्थानों में फसलों को भी नष्ट कर दिया है। वहीं डीग जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र में बारिश और अलवर बांध से भी पानी की आवक हो रही है। जिसकी वजह से रास्तों पर होकर पानी काफी रफ्तार में बह रहा है। जलभराव की वजह से सड़क भी टूट रही है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन करने में भी डर लग रहा है। वहीं प्रशासन की तरफ से अभी उनकी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
विधायक और प्रशासन पर कार्रवाई न करने के आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव खंडेलवा के पास आलमपुर बांध है। जिसमें अगर पानी की आवक शुरू कर दी जाए तो शायद इतना जलभराव ना होगा। ग्रामीणों ने जब इस बांध में पानी की आवक शुरू की तो कोई महिला अधिकारी वहां पहुंची और ग्रामीणों को धमकाया कि अगर किसी ने यह बांध खोला तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। जिसके बाद उस बांध को दोबारा बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu Tina Meghwal Murder: प्रेमी ने प्रेमिका की ली जान, परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, जानें वजह
ग्रामीणों की मांग, प्रशासन करे तुरंत हस्तक्षेप
ग्रामीणों ने मांग कि प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। वहीं वर्तमान विधायक नौक्षम चौधरी क्षेत्र के दौरे पर हैं लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि भैया यहां ना कोई विधायक आया और ना ही कोई प्रशासन का अधिकारी आया। सुनने में तो आ रहा है कि विधायक क्षेत्र का दौरा कर रही हैं लेकिन हमने अभी तक उन्हें देखा कहीं नहीं है।