rajasthanone Logo
Jogaram Patel Inaugurated Project: राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 2 करोड़ से अधिक रुपए का प्रोजेक्ट देने का ऐलान किया है, जिससे पीने की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।

Jogaram Patel Inaugurated Drinking Water Project: भजनलाल कैबिनेट में मंत्री जोगाराम पटेल ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि यहां 202.97 लाख रुपए से विकास के काम किए जाएंगे, जिससे कि पेयजल परियोजनाओं की समस्या खत्म हो जाएगी। चलिए बताते हैं मंत्री ने इस परियोजना के तहत जनता से क्या वादा किया है और यह कब तक पूरा हो जाएगा।

हमारी योजना फाइलों में नहीं दबी है- जोगाराम

मंत्री जोगाराम पटेल ने भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके अलावा उन्होंने पेयजल परियोजनाओं के लिए 202.97 लाख रुपए की सौगात भी दी है, जिसका शिलान्यास भी कर दिया गया। जोगाराम पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि विकसित भारत विकसित राजस्थान के विजन के अनुरूप जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है। हमारी योजनाएं सिर्फ फाइलों में नहीं दबी हैं, बल्कि लोगों को इसका सीधा फायदा मिल रहा है।

'पेपर धांधली पर लगी रोक'

उन्होंने कहा कि कृषि और ऊर्जा क्षेत्र में बेहतरीन निर्णय की बदौलत आज किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनकर उभरा है। वर्तमान में 22 जिलों के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि गहलोत सरकार में सरकारी नौकरी के लिए होने वाले पेपर लीक हो जाया करते थे, लेकिन भजनलाल सरकार में इस पर पूरी तरह रोक लगी है। इसके अलावा जो भी इस तरीके की धांधली में शामिल हैं, उस पर कार्रवाई भी की जा रही है।

'किसान सम्मन निधि योजना की राशि 9 हजार हुई'

जोगाराम ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की राशि भी 6000 से बढ़कर राजस्थान सरकार ने ₹9000 कर दी है, जिससे कि किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार में 2 साल में 92,000 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है, जबकि 5 साल पूरे होने तक 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर जोगाराम पटेल ने जिन कार्यों का शिलान्यास किया, उनमें बलराम नगर तिरुपति नगर नांदड़ी में पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने के लिए 89.70 लाख रुपए तय किए गए हैं।

इसके अलावा रमजान जी का हत्था क्षेत्र में पुरानी एवं क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने का भी कार्य किया जाएगा, इसके लिए 83.27 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। वहीं रामदेव नगर एवं एकता नगर में नलकूप वैधीकरण एवं कमीशनिंग का कार्य के लिए 30 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। 

5379487