rajasthanone Logo
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा बाजार की ताजा भाव की बात करें तो आज शुद्ध सोने के भाव में ₹600 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Gold Silver Price Today : जयपुर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चमक एक बार फिर से बढ़ गई है। शुक्रवार को शहर के सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई। आज फिर से इनमें बढ़ोतरी देखी गई है। सोने का भाव आज एक बार फिर एक लाख तक पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमतों में इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे यह अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। अब सोने की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को अपनी जेब ढीली करनी होगी।  आइए जानते है जयपुर सर्राफा बाजार का ताजा रेट...

देवशयन एकादशी के बाद सोने-चांदी के खरीदारों में आई कमी

देवशयन एकादशी के बाद विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के शुभ योग कुछ समय के लिए बंद हो जाते हैं, जिस कारण स्थानीय बाजारों में सोने-चांदी की खरीदारी धीमी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। कुछ दिनों तक सोने चांदी की खरीदारी करने वाली ग्राहकों की संख्या में कमी आएगी। हालांकि अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ निवेशक सोने चांदी में निवेश कर रहे हैं। 

सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

जयपुर सर्राफा बाजार की ताजा भाव की बात करें तो आज शुद्ध सोने के भाव में ₹600 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार के भी दिन के भाव में ₹600 की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। आज शुद्ध सोने का भाव 100,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। जबकि जेवराती सोने के भाव में भी ₹500 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके भाव 93,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है।

चांदी के भाव में हुई गिरावट

चांदी के भाव में ₹400 की गिरावट दर्ज हुई है।चांदी के भाव 110300 रुपए प्रति किलो हो गए है। वैश्विक बाजार में चांदी की मांग में कमी के कारण स्थानीय स्तर पर भी इसके भाव में गिरावट हुई है।

ये भी पढ़ें...Jaipur Gold Silver Price: सोने की चमक बरकरार, चांदी की चाल धीमी, जानिए आज का रेट

 

5379487