Highway Monitoring: रावतभाटा जिला पुलिस द्वारा 15 दिन के विशेष सड़क सुरक्षा अभियान में नियमों के उल्लंघन पर 4344 लोगों के चालान काटे गए हैं। नेशनल हाईवे पर लेन ड्राइविंग नियम लागू कर दिया गया है। नियम का उल्लंघन करने पर सीधे चालान काटे जाएंगे।
एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 4 नवंबर से 18 नवंबर तक के अभियान में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 112 तेज गति से गाड़ी चलाने पर 970, रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने पर 240, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 145, बिना रिफ्लेक्टर गाड़ी चलाने पर 610, बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाने के 2267 चालान बनाए गए हैं। इसके साथ ही 18461 लोगों को सड़क पर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया है।
वहीं खास मुहिम जिले से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को लेने ड्राइविंग नियमों की सख्ती से पालना की भी शुरू कर दी है। इसके लिए एएसपी मुकेश खान सांखला के नेतृत्व में वाहन चालकों को समझाया गाया कि वे गाड़ी लेने में ही चलाएं। वहीं पुलिस द्वारा इसकी शुरुआत गंगरार से मंगलवाड़ तक की गई। वहीं अभी 30 नवंबर तक जागरुकता अभियान चलेगा।
इसके बाद तय लेन में न चलने पर सीधा चालान काटा जाएगा। वहीं जिले में लेन ड्राइविंग नियम को अनिवार्य कर दिया गया। वहीं इसके लिए वीडियोग्राफी द्वारा गाड़ियों पर निगरानी रखी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाईवे पर पोस्टर, हाईवे एंबुलेंस पर बड़े-बड़े स्टिकर और जगह पुलिस टीमों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने पर ₹2000 का जुर्माना भी लग सकता है।







