rajasthanone Logo
Unique Temple Of Jaipur: राजस्थान के जयपुर का यह मंदिर अपनी आस्था और रहस्य के लिए जाना जाता है। दरअसल यह मंदिर एक बार ही खुलता है। आईए जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण।

Unique Temple Of Jaipur: जयपुर अपने शाही किलों और राज्य की महलों के लिए जाना जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां लोगों को आस्था और जिज्ञासा दोनों आकर्षित करती है। हम बात कर रहे हैं मोती डूंगरी पहाड़ी पर स्थित एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर की। आईए जानते हैं क्या है यहां की खास बात। 

रहस्य और भक्ति का अनोखा संगम 

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह प्राचीन मंदिर भक्तों के लिए एक गहरा आध्यात्मिक महत्व रखता है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यह मंदिर पूरे साल में सिर्फ एक बार ही आम जनता के लिए खुलता है। वह भी सिर्फ महाशिवरात्रि के अवसर पर। सिर्फ इसी दिन खुलने की वजह से महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां भक्तों की भीड़ लग जाती है। 
इस मंदिर तक पहुंचाने के लिए भक्तों को एक-एक किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां एक ही दिन में लाखों भक्त आते हैं। 

राजाओं से जुड़ा हुआ यह मंदिर

 एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर जयपुर के राजघराने द्वारा संरक्षित किया गया है। जैसे बाकी मंदिरों में समुदाय के पुजारी अनुष्ठान करते हैं यहां केवल राजघराने के सदस्य ही पूजा अनुष्ठान कर सकते हैं। इस मंदिर का निर्माण सवाई जयसिंह के छोटे बेटे माधव सिंह ने करवाया था। 
इस मंदिर को शिवगढ़ी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कभी मुख्य शिवलिंग के साथ-साथ पार्वती और पूरे परिवार की मूर्तियां यहां पर रखी गई थी। एक दिन अचानक यह सभी मूर्तियां गायब हो गई। इसी के बाद से इस मंदिर की रहस्यमयता और भी ज्यादा बढ़ गई। 

सिर्फ महाशिवरात्रि के दिन ही कर सकते हैं दर्शन 

हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर इस मंदिर को खोला जाता है। देशभर से लोग यहां पर महादेव के दर्शन करने के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर एकलिंगेश्वर महादेव की चार बार विस्तृत अनुष्ठानों के साथ पूजा की जाती है। हालांकि जनता के लिए यह मंदिर साल में एक बार ही खुलता है, लेकिन पूरे साल मंदिर के रखवाले यह सुनिश्चित करते हैं कि भगवान शिव की दैनिक पूजा की जाए।

ये भी पढ़ें...Medicinal Plant of Rajasthan : यह पौधा है औषधीय गुणों से भरपूर, त्वचा के साथ साथ पाचन में भी करता है मदद

5379487