Dhaulpur Hadsa: एक तरफ राजस्थान समेत पूरे देश के लोग दिवाली की तैयारी में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ राजस्थान के धौलपुर से एक डरावनी खबर सामने आई है। दिवाली से पहले धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। जिससे की दीपावली की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गई है। बताया जा रहा है की नदी किनारे कर्ण का पैर फिसल गया, जिससे वह पानी में डूबने लगा और उसे बचाने के लिए पुष्पेंद्र भी नदी में उतर गया, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया।
मृतकों की हुई पहचान
मौके पर तैनात अन्य तीन बालक घबराकर गांव की ओर भागे और गांव में जाकर के लोगों को सूचना दी कि वहां पर दो लोग डूब गए हैं। दरअसल यह मामला धौलपुर के कोलारी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में हुआ है। यह हादसा गांव के समीप बह रही पार्वती नदी में हुआ। दरअसल दोनों चचेरे भाई पशु चराने के लिए नदी किनारे गए थे और तभी या हादसा हो गया। दीपावली के त्यौहार के पहले घर वालों की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार हादसे में करने वाले दोनों भाइयों में पहले मानपुर गांव का रहने वाला नरेश के 15 वर्षीय पुत्र कर्ण है, जबकि दूसरा मावशी लाल के 18 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र है, जो कि अपने तीन साथियों के साथ पशु चलाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान या हादसा हो गया और पैर फिसल कर नदी में जाने से दो भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को बाहर निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही घर वाले दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई, इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटना से न सिर्फ परिवार में बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि करण दसवीं कक्षा का छात्र था और अपने पिता की दो संतान में सबसे छोटा बेटा था। वही पुष्पेंद्र अपने पिता मावशी लाल नई के तीन बेटों में से बीच का बेटा था।