Jatoli village: डीग जिले के जाटोली गांव का हाल इस समय बहुत ज्यादा खराब हो गया है। आपको बता दें कि एक समय ऐसा था कि इस गांव को महाराजा चुरामन का गांव माना जाता था। लेकिन आज के समय में गांव की दुर्दशा बहुत ही बेकार हो गया है। गांव को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीणों ने बड़ी उम्मीद के साथ ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव किया। लेकिन चुनाव होने के बाद सरपंच विकास करना ही भूल गया।
गांव की जर्जर हालत
बता दें कि आज के समय में गांव की ऐसी हालात हो गई है कि कोई व्यक्ति पैदल भी नहीं निकल सकता है। क्योंकि गांव के मुख्य रास्तों पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता कई गांव के लिए जाता है। सरपंच के पास जाते हैं, तो सरपंच कहता है बजट नहीं है। कीचड़ की वजह से आए दिन दुर्घटना होने का डर बना रहता है।
बारिश के कारण फैल रही है बीमारियां
ग्रामीणों का कहना है कि जब बारिश होती है तो हालात और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। जलभराव की वजह से मौसमी बीमारियां भी फैल रही हैं। इसके साथ ही लोगों के घर में बारिश की पानी भी प्रवेश करने लगता है।
बच्चों के लिए नहीं है स्कूल जाने की सुविधा
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चों को अपनी कमर पर बिठाकर ले जाना पड़ता है। लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं करता। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि यह रास्ता जल्द नहीं बनाया गया तो आगामी समय में चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।