rajasthanone Logo
Rajasthan Crime Rate: राजस्थान में अपराध मामले में कमी दर्ज की गई है। जुलाई महीने की तुलना में अगस्त महीने में काफी कम अपराध हुए हैं, इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।

Rajasthan Crime Rate: राजस्थान के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान में अपराधों की दर इस महीने घटी है। राजस्थान में जुलाई में जितने अपराध हुए थे, अगस्त में उसके मुकाबले काफी कम अपराध हुए हैं। इस रिपोर्ट ने या साबित किया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार में प्रशासन व्यवस्था किस तरह दुरुस्त हो चुकी है। बताते चलें कि राजस्थान में अगस्त महीने के मुकाबले जुलाई महीने में 8.61 फीसदी अपराध कम हुए हैं। वहीं दुष्कर्म के मामलों में भी 3.80 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।

जुलाई में हुए थे 16,927 मामले दर्ज

जुलाई महीने में जहां अपराध के 16,927 मामले दर्ज हुए थे। वहीं अगस्त में यह संख्या घटकर 15,470 रह गया। हालांकि हत्या के मामले में 11 की बढ़ोतरी हुई है, हत्या के केस जुलाई की तुलना में बढ़े हैं। जबकि अधिकांश श्रेणी के अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में हत्या के 103 के सामने आए थे, जो कि अगस्त में 114 हो गया है, इसमें 10.80 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हत्या के प्रयास वाले केस में जुलाई में 209 मामले सामने आए थे, जो कि अगस्त में घटकर 186 रह गया है, इसमें 11 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

जानें कौन सा अपराध कितना घटा

जुलाई में डकैती के 8 के सामने आए, जो कि अगस्त में घटकर 3 हो गए, इसमें 62 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। जुलाई में लूट के 90 मामले सामने आए थे, यह भी अगस्त में घटकर 81 रह गया। इसमें भी 10 प्रतिशत की कमी आई है। जुलाई में अपहरण के 854 मामले सामने आए थे, जो कि अगस्त में घटकर 799 रह गया है। इसमें 6 फीसदी की कमी आई है।

पिछले साल की तुलना में कितनी कमी

दुष्कर्म के जुलाई में 368 कसे थे, अगस्त में यह घटकर 354 हो गया है। इसमें करीब 4 फीसदी की कमी आई है। जुलाई में चोरी के 3114 मामले थे, अगस्त में घटकर 3000 आ गया है, इसमें 2.31 फीसदी की कमी आई है। कुल मामलों की बात करें तो जुलाई में अपराध के 16,927 केस थे, जो कि अगस्त में घटकर 15,470 आ गया है, जो कि 8.16 फ़ीसदी की कमी को बताता है। इसके अलावा पिछले साल यानी 2024 के अगस्त महीने तक कुल 1,52,936 केस दर्ज हुए थे, वहीं इस साल के अगस्त महीने तक कुल दर्ज मामले महज 1,71,671 रह गए हैं।

5379487