rajasthanone Logo
Bikaner Cycle Rally: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 750 से अधिक साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। आज शाम जीतने वाले को प्रस्तुत किया जाएगा।

Bikaner Cycle Rally: राजस्थान के बीकानेर जिले में पहली बार इंटरनेशनल 'टूर द थार' रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में दुनियाभर के 750 साइकिलिस्ट शामिल हुए और जीतने वाले आज शाम पुरस्कार दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल के बाद बीकानेर में इस कंपटीशन का आयोजन किया गया। बता दें कि यह साइकिल रैली नवरंगदेशक से शुरू हुई, उसमें जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर जैसे देश के 750 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल हुए हैं।

2023 में यहीं साइकलिस्टों ने किया था पीएम का स्वागत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवरंगदेसर से शुरू होने वाली इस साइकिल रैली के लिए भारतमाला एक्सप्रेस वे को 100 और 200 किलोमीटर की रेस के लिए ट्रैफिक फ्री कर दिया गया है, ताकि इसके आयोजन में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। वहीं इसका उद्देश्य सस्टेनेबिलिटी पर्यावरण संरक्षण और फिट इंडिया का संदेश देना बताया जा रहा है। बताते चलें कि इसी ट्रैक पर आज से 2 साल पहले यानी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 100 साइकिलिस्टों ने साइकिल चलाकर संदेश दिया था।

बीकानेर के थे 250 साइकलिस्ट

साइकिल रेस के बाद आज यानी रविवार शाम 6:00 बजे रायसर में भव्य पुरस्कार समारोह का आयोजन होने वाला है। इस अंतरराष्ट्रीय रैली से पर्यटन और खेल को नई दिशा मिलेगी। प्रतियोगिता में बीकानेर के 250 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल हुए, जबकि अन्य साइकिलिस्ट विदेशी और देश के अन्य हिस्सों के थे। वहीं साइकिल रैली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्वयं भी साइकिल चलाया और हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी साइकिलिस्टों को रवाना किया। 

5379487