rajasthanone Logo
School Principal Harassment: गांव बाछरैन के एक निजी स्कूल प्राचार्य के साथ भुसावर थाना अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

School Principal Harassment: भुसावर थाना क्षेत्र के गांव बाछरैन के एक निजी स्कूल प्राचार्य के साथ भुसावर थाना अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में भुसावर क्षेत्र के सभी निजी विद्यालय संचालको ने घटना के विरोध में अपने विद्यालयों को बंद रखा और प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी को अपनी घटना के बारे में बताया। विद्यालय संचालक लवकुश शर्मा ने बताया कि थानाधिकारी बलराम यादव ने एक सिपाही को छुट्टी के बाद टीसी लेने के लिए भेजा था। जिस पर सिपाही से कहा कि निर्धारित प्रक्रिया पूरी की जाए। 

स्कूल प्राचार्य ने बताया कि जिस पर सिपाही ने थाना अधिकारी से बात की और वहां से चला गया। इसके कुछ देर बाद थाना अधिकारी एक महिला को लेकर विद्यालय पहुंचा और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics News: भजनलाल सरकार ने 3 पुलिस थानों का किया शुभारम्भ, अपराध पर लगेगी रोक

विद्यालय में मारपीट की ओर उसे धारा 151 में थाने में बंद कर दिया। इस घटना के विरोध में सभी निजी स्कूल संचालकों ने पैदल मार्च निकाला। सभी निजी स्कूल संचालकों ने एसपी से मुलाकात कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

5379487