rajasthanone Logo
Bharatpur Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भरतपुर में 18 अक्टूबर को एक सड़क हादसे ने 4 लोगों की जान ले ली।

Bharatpur Accident: एक तरफ जहां पूरे राजस्थान समेत पूरे देश में दीपावली को लेकर खुशियों का माहौल है, लोग इसकी तैयारियों में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के ही एक जिले भरतपुर में एक ऐसा हादसा हुआ जिससे कि दीपावली की सारी खुशियां एक झटके में मातम में बदल गई। यह घटना शनिवार यानी 18 अक्टूबर की है, जबकि एक सड़क हादसे में दंपति और उनके दो मासूम बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गांव वालों ने कार में लगाई आग

नदबई-जनूथर मार्ग पर लोहासा गांव के पास बाइक सवार दंपति और उनके दो मासूम बच्चे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, लेकिन बाइक सवार की टक्कर एसयूवी कार से हो गई, जिससे कि बाइक सवार दंपति और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने कार में आग लगा दी। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कार चालक पर जोरों से फूटा और यही कारण है कि उसने पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दिए।

कार ड्राइवर को कराया भर्ती

कुछ देर के लिए तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। शवों को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को इलाज के लिए भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि परिवार दीपावली का सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था, लेकिन इसी दौरान या हादसा हुआ, जिसमें कि पूरे परिवार की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दवा गांव निवासी नटवर सिंह जो कि दिनेश सिंह के पुत्र हैं, इसके अलावा उनकी पत्नी पूजा सिंह और उनकी 6 साल की पुत्री परी और 4 वर्षीय पुत्री दीपू सिंह के रूप में हुई है।

5379487