rajasthanone Logo
Rajasthan Fire: राजस्थान के ब्यावर जिले में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर 5 दिन पहले ही काम करने के लिए उत्तर प्रदेश से आए थे।

Rajasthan Fire: राजस्थान के ब्यावर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक सीमेंट फैक्ट्री में झुलसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से 5 दिन पहले ही यह मजदूर काम करने के लिए राजस्थान आए थे और यहां झुलसने से उनकी मौत हो गई है। यह मामला ब्यावर जिले के राज थाना क्षेत्र राबड़ियावास सरहद स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री का है। मृतक तीनों श्रमिकों के शवों को राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।

तीनों श्रमिकों की हुई पहचान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला आज यानी शुक्रवार सुबह का है। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजकुमार सैनी और मुख्य आरक्षी बलराम धायल ने इस घटना को लेकर बताया कि रवादिया वास सरहद स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के प्री हीटर में आग लगी और श्रमिक लिफ्ट में फंसे रह गए और उनकी मौत हो गई। तीनों श्रमिकों की पहचान हो गई है। वे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं।

सुरक्षा में लापरवाही का अंजाम

पहले मजदूर चुनार थाना क्षेत्र के भर ही निवासी 30 वर्षीय पप्पू कुमार कोरी पुत्र दुर्गा प्रसाद है, दूसरे जमुहार जमुई निवासी 21 वर्षीय अजय कुमार क्वेरी पुत्र वंश नारायण है और तीसरे जमुहार जमुई निवासी 25 वर्षीय गोविंद कोरी पुत्र श्रीधर भरण है। अब उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है की सुरक्षा के इंतजाम में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण प्री-हीटर में लिफ्ट पर फंसने से तीनों मजदूर बुरी तरह झुलस कर मर गए।

5379487