Bara Road Accident: राजस्थान के बारां जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के शाहाबाद उपखंड मुख्यालय के पास आज यानी मंगलवार ,दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर यह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बारां अस्पताल में भर्ती है 13 घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर ही पलट गया। वहीं इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोकल लोगों की मदद से घायल लोगों को उपचार के लिए बारां के सरकारी अस्पताल भेजा गया। 13 लोग फिलहाल बारां अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी के 6 लोग शाहाबाद सीएचसी में भर्ती किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और इस टक्कर के बाद पीछे से आ रहा एक और ट्रक पहले ट्रक से भिड़ गया।
कैसे हुआ यह हादसा?
यह हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान चरण और मनीष के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार ग्राम पाटन के लोग घाट पूजन करके ग्राम मोरिया से वापस लौट रहे थे, तभी शाहाबाद घाटी की ओर से आ रहे तेज गति से ट्रक ने उस ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसमें बैठे सभी लोग सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे और इतना भयानक हादसा हो गया।







