rajasthanone Logo
Ajmer News : गुलाबबाड़ी फाटक को पुष्कर मेले के बाद बंद किया जा सकता है, जबकि सुभाष नगर फाटक को जल्द ही बंद किया जाएगा। इन फाटकों के बंद होने से करीब डेढ़ लाख लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित होगी।

Ajmer News : अजमेर शहर में गुलाबबाड़ी और सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्यों में अब नई रफ्तार देखने को मिलेगी। जिला प्रशासन ने इन दोनों रेल फाटकों को बंद करने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद रेलवे इन्हें स्थायी रूप से बंद कर देगा। फाटकों के बंद होने के बाद आरओबी और आरयूबी के शेष निर्माण कार्यों को पूरी गति मिलेगी। लंबे समय से ठहराव में पड़े ये प्रोजेक्ट अब प्रशासन और रेलवे के समन्वित प्रयासों से आगे बढ़ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, गुलाबबाड़ी फाटक को पुष्कर मेले के बाद बंद किया जा सकता है, जबकि सुभाष नगर फाटक को जल्द ही बंद किया जाएगा। इन फाटकों के बंद होने से करीब डेढ़ लाख लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही प्रभावित होगी, लेकिन वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मार्च 2026 तक आरओबी का निर्माण पूरा होने की संभावना है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी।

50 हजार वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी 

आपको बता दे कि सुभाष नगर फाटक से गुजरने वाले बड़े वाहन जोसगंज फाटक के जरिए ब्यावर रोड पर आ जा सकेंगे। इस फाटक से सुभाष नगर, चंदवरदायी नगर, कृषि और फल सब्जी मंडी, परबतपुरा एरिया, नसीराबाद, आदर्श नगर, विज्ञान नगर,खानपुरा, सेठी नगर, रामगंज, नारीशाला, गढ़ी मालियान, अशोक नगर, रोड-व्यावर रोड की ओर से 50 हजारों वाहनों की आवाजाहीरा जान जौसगंज फाटक से ब्यावर रोड के लिए होगी।

एक लाख लोगों को जाना होगा दूसरे रास्ते से

गुलाबबाड़ी के तरफ से आने वाले गाड़ियों को एकता नगर, सीआरपीएफ ब्रिज के तरफ से गुजर जाएगा। जबकि दोपहिया वाहनों को शक्ति नगर रेलवे अंडरपास का उपयोगकरना होगा। इस फाटक के जरिए मदार रेलवे स्टेशन, श्रीनगर रोड,आम का तालाब, शक्ति नगर, रसूलपुरा, एमडी कॉलोनी, जेपी नगर, मदार, बड़लिया, जयपुर ब्यावर हाइवे, मदार स्थित सरकारी विभागों व औद्योगिक क्षेत्र आसपास के गांवों के करीब 1 लाख लोग आवाजाही

करते है।

यह भी पढ़ें...Economic Growth: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, भीलवाड़ा में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से बढ़ेगा रोजगार और निवेश

5379487