rajasthanone Logo
Rajasthan Today Weather: राजस्थान में आज का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा होने के आसार बताए जा रहे हैं, तेज गर्मी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ता जा रही हैं।

Rajasthan Today Weather: राजस्थान में गर्मी का बढ़ता प्रभाव देखते हुए लगातार मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया जा रहा है। साथ ही लोगों को भी लू से बचाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। राजस्थान में बढ़ती गर्मी के तेज प्रकोप से प्रदेशवासियों के दैनिक जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है। इस झुलसती हुई गर्मी से हर कोई परेशान है, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब इस गर्मी का प्रकोप सहन कर रहे हैं।

हीटस्ट्रोक से बढ़ती मरीजों की संख्या

राजस्थान में अस्पताल में लगातार गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। तापमान बढ़ता जा रहा है। कल के तापमान की तुलना करें तो कल 43.2 डिग्री तापमान था। लगातार तीन-चार दिनों से तापमान 40 से ऊपर ही रहा है। गर्मी इतनी तेज है कि रात को भी 10:00 बजे के बाद गर्म हवाएं चलती हैं। लोग दिन में अपने घरों से बाहर नहीं निकलते, वे रात को बाहर निकलने का इंतजार करते हैं, लेकिन रात को भी बाहर की हवा असहनीय रहती है।  

अजमेर में मिलेगी गर्मी से राहत

राजस्थान में 24 में से 26 के बीच मौसम विभाग ने अजमेर के कुछ इलाकों में  बारिश होने की संभावना व्यक्त की है, जिससे वहां के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

कुछ दिनों में बढ़ेगी गर्मी

राजस्थान में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा भी आने वाले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने की आशंका जताई गई है। वहीं आज 22 मई को दिन में तापमान अपनी चरम सीमा पर रहेगा, इसके साथ ही रात को भी तापमान बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।

इस भीषण गर्मी के कारण दिन में रास्ते सुनसान नजर आते हैं, वहीं रात को भी अक्सर लोग बाहर निकलने के लिए वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। जिस वजह से सड़कों पर गर्मी होते हुए भी भारी जाम देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े:-  राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर: 6 शहरों में 45 डिग्री पार तापमान, 48 घंटों में जताई तेज आंधी की आशंका

5379487