Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में गर्मी ने इस साल नया रिकॉर्ड बना लिया है। मार्च महीने के शुरुआत से ही कई जिलों का तापमान 40 से ऊपर पहुंच गया था और अभी भी ये तपिश कायम है। लोगों का घर से निकलना बदहाल हो गया है। बिजली खपत और जल संकट से लेकर अब इसके चपेट में है। आने वाले दिनों में अभी गर्मी बढ़ने के भी आसार है। राजस्थान में भीषण गर्मी में आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। अप्रैल महीने में ही सूरज अपना पूरा जोर दिखा रहा है। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए अगले चार दिनों तक राजस्थान में हीटवेव चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी दि है कि गर्मी में बढ़ोतरी होगी। ज्यादातर हिस्सों के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।
भरतपुर और कोटा में राहत की बूंदे
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की आसार लगाए जा रहे हैं। तेज हवा चलने की भी संभावना है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
जैसलमेर और बाड़मेर ने लू का असर
राजस्थान के बाड़मेर,जैसलमेर, हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर और झुंझुनूं में सूर्य देव कहर जारी रहेगा। गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं है। इन इलाकों में तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
मई के पहले सप्ताह में होगी बारिश
राजस्थान में मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। पूर्वी हवाओं के चलने से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिस कारण बारिश के कयास लगाए जा रहे हैं। तापमान में भी गिरावट आकी जाएगी। लू से भी थोड़ी राहत मिलेगी। न्यूनतम तापमान माउंट आबू का दर्ज किया गया तो वही सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर का दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Indo-Pak Border: राजस्थान के इस जिले से लगती है पाकिस्तान की सीमा, जहां सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम