rajasthanone Logo
Rajasthan Today Weather:  राजस्थान में भीषण गर्मी की वजह से 6 शहरों में 45 डिग्री तापमान पार हुआ, जिसमें मौसम विभाग ने तेज आंधी की आशंका जताई है।

Rajasthan Today Weather:  राजस्थान में लगातार बढ़ती भीषण गर्मी की वजह से प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के प्रचंडरूप को देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा तापमान बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है।

आज के मौसम को लेकर भी तेज आंधी आने की आशंका जताई गई है। इस तेज गर्मी के कारण लगातार हीटवेव और डिहाइड्रेशन के कारण कई लोगों की मौत भी हो रही है। वहीं स्वास्थ्य को लेकर लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है।

गर्मी का अलर्ट जारी

राजस्थान में गर्मी अपना प्रकोप बढ़ाती ही जा रही है, जिससे पिछले कुछ घंटों में प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा है। वहीं इस गर्मी के कारण राजस्थान के कई शहर गर्मी के प्रकोप से झुलस गए हैं। मौसम विभाग द्वारा बढ़ती गर्मी को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है और साथ ही लोगों को गर्मी से बचाव के लिए भी सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है।

6 शहरों में 45 डिग्री पार 

राजस्थान में इस प्रचंड गर्मी के कारण 6 शहरों में 45 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया है। इन 6 शहरों में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है, जो कि 46.3 डिग्री रहा है। इसके बाद बाड़मेर में 45.8 डिग्री, पिलानी में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.6 वहीं फलौदी और लूणकरणसर में 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

गर्मी से एक व्यक्ति की मौत

राजस्थान में बढ़ती गर्मी के कारण सीकर में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जहां एक तरफ गर्मी के कारण लोगों की मौत हो रही है, वहीं दूसरी ओर प्रतापगढ़ और चितौड़गढ़ में गर्मी से लोग परेशान नहीं हैं बल्कि तेज हवा और बारिश के साथ इन दो जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

48 घंटों में तापमान बढ़ने और आंधी की आशंका

मौसम विभाग द्वारा गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें आने वाले 48 घंटों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है।  वहीं जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे  शहरों में 21 से 23 मई तक 45 से 47 डिग्री तापमान बढ़ सकता है। इसके साथ ही कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

इसे भी पढ़े:- Alwar Heatwave: अलवर में गर्मी ढा रही सितम, 43 डिग्री के पार हुआ पारा, जानें कब रहा सबसे गर्म दिन

5379487