rajasthanone Logo
Rajasthan Today Weather : राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश का असर देखने को मिलेगा। इसके बाद बारिश का दौर लगभग समाप्त हो जाएगा।

Rajasthan Today Weather : राजस्थान में मौसम में बदलाव देखना शुरू हो गया है। यहां की कुछ क्षेत्रों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है यानी अब राजस्थान में गर्मी का एहसास बढ़ेगा। इससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में आज यानि सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश का असर देखने को मिलेगा। इसके बाद बारिश का दौर लगभग समाप्त हो जाएगा। तापमान में भी वृद्धि होगी और जिससे भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

जानें आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी किया है। बारिश का अब असर धीरे धीरे खत्म होगा जिससे अब राज्य में हीट वेव का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं कुछ हिस्सों का तापमान 45 के पार पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

बिजली गिरने से एक महिला की मौत

सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से उदयपुर में वल्लभनगर के तारावट गांव में एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल है। दोनों महिलाएं खेत में बकरी चराने के लिए गई थी। इसी दौरान महिलाएं हादसे का शिकार हो गई। बीते दिन कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हुई।

दो दिन बाद हिटवेव का दौर शुरू

दो दिन तक ही राजस्थान में बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा। इसके बाद हीटवेव चलना शुरू हो गया है। आसमान पूरा साफ हो जायेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। राज्य में आगामी 5 दिन उष्ण लहर की संभावना नहीं है। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आज भरतपुर,उदयपुर,कोटा और जयपुर के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ आंधी और हल्की बारिश होगी। 

ये भी पढ़ें...Adhivasi Wedding Ritual: सिरोही जिले में शादी से पहले होती है पहाड़ देवता की पूजा, अनोखे तरीके से होता है अतिथियों का स्वागत

5379487