ANTF Action: राज्य में स्कूल कॉलेज के छात्रों को नशे के दलदल से बचाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ड्रग सप्लायर को पकड़ ने के लिए टीम ने एक अनोखी रणनीति अपनाई। टीम के 35 जवान 15 दिनों तक अलग-अलग कॉलेज में स्टूडेंट्स बन के रहे। जहां एक साथ रेड कर 22 आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ और 1.93 लाख रुपए जब्त किए हैं।
ड्रग सप्लायर स्टूडेंट के बीच आसानी से पहुंचते थे
वहीं एएनटीएफ टीम ने 15 दिन तक जयपुर में ड्रग सप्लाई के ठिकाने को चिन्हित किया। वहीं 35 स्कूल कॉलेज की यूनिफॉर्म में कस्टमर बनकर जाते थे। वहीं जवानों को ऑपरेशन के तहत विभिन्न कालेज कैंपस, आसपास के कैफे, हॉस्टल और स्टूडेंट के पॉइंट्स पर निगरानी रखी और इस दौरान उन्हें कई संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता जिसकी बाद में कार्रवाई की गई। ऐसे में टीम को पता चला कि ड्रग सप्लायर स्टूडेंट के बीच आसानी से पहुंचते थे और छोटी-छोटी क्वांटिटी में नशा बेचते थे। ऐसे में सामने आया है कि यह ड्रग सप्लायर न्यू स्टूडेंट को अपना टारगेट बनाते थे।
आने वाले समय में सभी कॉलेजों में इसी तरह के साथ मॉनिटरिंग की जाएगी
आईजी विकास कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के बड़े स्कूल कॉलेज के आसपास स्टूडेंट को ड्रग सप्लाई की लगातार शिकायतें आ रही थी। ऐसे में एएनटीएफ ने अपने जवानों को कॉलेज स्कूल भेजकर सप्लायर का पता किया और सभी को गिरफ्तार किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सभी कॉलेजों में इसी तरह के साथ मॉनिटरिंग की जाएगी। जिससे छात्रों को नशे के खतरे से बचाया जा सकता है।






