rajasthanone Logo
ANTF Action: नशे तरस्करों को पकड़ने के लिए जवान स्कूल और कॉलेज में छात्र बनकर रहे और अलग-अलग ठिकानों से ड्रग सप्लायर को पकड़ा।

ANTF Action: राज्य में स्कूल कॉलेज के छात्रों को नशे के दलदल से बचाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ड्रग सप्लायर को पकड़ ने के लिए टीम ने एक अनोखी रणनीति अपनाई। टीम के 35 जवान 15 दिनों तक अलग-अलग कॉलेज में स्टूडेंट्स बन के रहे। जहां एक साथ रेड कर 22 आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ और 1.93 लाख रुपए जब्त किए हैं।

ड्रग सप्लायर स्टूडेंट के बीच आसानी से पहुंचते थे

वहीं एएनटीएफ टीम ने 15 दिन तक जयपुर में ड्रग सप्लाई के ठिकाने को चिन्हित किया। वहीं 35 स्कूल कॉलेज की यूनिफॉर्म में कस्टमर बनकर जाते थे। वहीं जवानों को ऑपरेशन के तहत विभिन्न कालेज कैंपस, आसपास के कैफे, हॉस्टल और स्टूडेंट के पॉइंट्स पर निगरानी रखी और इस दौरान उन्हें कई संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता जिसकी बाद में कार्रवाई की गई। ऐसे में टीम को पता चला कि ड्रग सप्लायर स्टूडेंट के बीच आसानी से पहुंचते थे और छोटी-छोटी क्वांटिटी में नशा बेचते थे। ऐसे में सामने आया है कि यह ड्रग सप्लायर न्यू स्टूडेंट को अपना टारगेट बनाते थे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Census: जनगणना का कार्य मना करने वालों पर सरकार की चेतावनी, बाधा डालने वालों पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना

आने वाले समय में सभी कॉलेजों में इसी तरह के साथ मॉनिटरिंग की जाएगी

आईजी विकास कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के बड़े स्कूल कॉलेज के आसपास स्टूडेंट को ड्रग सप्लाई की लगातार शिकायतें आ रही थी। ऐसे में एएनटीएफ ने अपने जवानों को कॉलेज स्कूल भेजकर सप्लायर का पता किया और सभी को गिरफ्तार किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सभी कॉलेजों में इसी तरह के साथ मॉनिटरिंग की जाएगी। जिससे छात्रों को नशे के खतरे से बचाया जा सकता है।

5379487