Rajasthan News: देश में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश के कारण शीतलहर और सर्दी बढ़ गयी है। इस स्थिति को देखते हुए जयपुर कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी मंजु शर्मा ने जयपुर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की कल 13 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति के कारण छुट्टी रहेगी। इन दोनों छुट्टियों के बाद छात्रों को 15 जनवरी के दिन स्कूल जाना होगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किया और सभी कलेक्टर को सर्दी की छुट्टी देने का अधिकार दिया है। रविवार को जयपुर के कई जिलों में शीतलहर की मार झेलनी पड़ी। इसको देखते हुए जैसलमेर के आठवीं कक्षा तक सभी स्कूलों को भी 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। आदेश पत्र में आदेश की अवहेलना करने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी है।
24 घंटों से बारिश का कहर
बता दें कि राजस्थान में बीते 24 घंटों से सर्दी ने तबाही मचाई हुई है। कई जिलों में बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग की तरफ से रिपोर्ट भी जारी की गयी है, जिसमें बताया गया है कि पूर्वी राजस्थान यानी जयपुर, झुंझुनू, सीकर, धौलपुर में बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, चुरू और गंगानगर इलाकों में भी बारिश दर्ज की है। सबसे ज्यादा बारिश चुरू में दर्ज की गयी है, जो 24 मि.मी. रही। वहीं राजस्थान में सबसे ज्यादा ठंड जैसलमेर में दर्ज की गयी। यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रहा।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अनुसार अगले 48 घंटों मे सर्दी का सितम और कहर ढा सकता है। इसको मद्देनजर रखते हुए आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        





