Rajasthan Cabinet Meeting:राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सोमवार को सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडलीय बैठक में लंबित चल रहे विषयों पर गहन चर्चा के बाद तीन नई नीतियों को स्वीकृति दे दी। इनमें प्रमुख रूप से राजस्थान को ग्लोबल मेडिकल वैल्यू ट्रैवल डेस्टिनेशन हब के रूप में विकसित करने हेतु एमबीटी पॉलिसी को स्वीकृति दे दी।
4 माह बाद हुई इस महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में राजस्थान सरकार ने राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन तथा टाउनशिप पॉलिसी को भी स्वीकृति दे दी गई। बैठक के माध्यम से जनता के हित में कई नए प्रावधानों को शामिल किया। विशेषकर राजस्थान वासियों को मेडिकल सुविधाओं के रूप में सभी पद्धतियों में एक जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
जानें क्या है एमबीटी पॉलिसी
भजनलाल सरकार के द्वारा नई मेडिकल एमबीटी नीति के माघ्यम से राजस्थान को ग्लोबल मेडिकल टूरिज्म हब बनाने के मसौदे को स्वीकृति दे दी। इस नई पॉलिसी के तहत राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को चरणबद्ध ढंग से विकसित किया जाएगा।
राजस्थान सरकार की यह नई एमबीटी पॉलिसी रोगियों को सस्ती, सुलभ चिकित्सा के साथ ही एक विश्वसनीय ग्लोबल मेडिकल वैल्यू ट्रैबल हब के रूप में विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा। अब बड़े से बड़े गंभीर रोगों के उपचार के लिए दिल्ली, मुंबई या अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा।
मेडिकल टूरिज्म के रूप में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
राजस्थान सरकार का मानना है कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हॉस्पिटल्स को विकसित करने पर विश्वसनीय ग्लोबल मेडिकल टूरिज्म के हब के रूप में उभरेगा, जहां पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे योग, आयुर्वेद तथा यूनानी इत्यादि को भी समान रूप से केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
यहां बायोटेक्नोलॉजी, टेलीमेडिसिन के साथ ही एप आधारित डायग्नोसिस की भी सुविधाओं को उपलब्ध किया जाएगा। इस दिशा में एक एकीकृत सेवा के लिए एमबीटी सेल की स्थापना की जाएगी। इन सभी चिकित्सा पद्धतियों की सुलभ, सहज तथा पारदर्शी सेवाओं की जानकारी हेतु एमबीटी एप के साथ एमबीटी पोर्टल को भी विकसित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Education Department: गांव देहात तक शिक्षा का स्तर सुधारेगी भजनलाल सरकार, जानें अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने के आदेश की वजह