rajasthanone Logo
Rajasthan Politics News: राजस्थान में किरण शेखावत ने हनुमान बेनीवाल के द्वारा बच्चे के साथ किए गए कांड का खुलासा किया है।

Kiran Shekhawat Statement: राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी बड़ी आम बात है, लेकिन बयानबाजी जब आगे बढ़ जाएं, तो वो राजनीति नहीं रहती है। वो एक व्यक्तिगत विषय बन जाता है। वर्तमान में हनुमान बेनीवाल की बयानबाजी से कई विवादित मुद्दे उठ रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एसआई परीक्षा भर्ती को रद्द करवाए जाने को लेकर धरना दिया जा रहा है। जिसमें उप समिति ने भी रद्द किए जाने की अर्जी को खारिज कर दिया है। 

किरण शेखावत ने बेनीवाल के कांड का किया खुलासा

राजस्थान में इन दिनों एसआई भर्ती को लेकर काफी विवाद चल रहा है। राजस्थान की राजनीति में भी उबाल देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि राजस्थान वन की रिपोर्टर ने राजस्थान के क्षत्राणि शक्ति संगठन की प्रदेश अध्यक्ष किरण शेखावत का इंटरव्यू  लिया था। जिसमें किरण शेखावत ने हनुमान बेनीवाल को लेकर बड़े खुलासे किए।

किरन शेखावत ने हनुमान बेनीवाल के अतीत के कई कांड के बारे में भी बताया कि हनुमान बेनीवाल के बतीजे के द्वारा एक गरीब परिवार का लड़के लक्ष्मण पव्वार को किसी गलत काम के लिए बहलाया फुसलाया गया था। जिसके बाद उन पर मुकदमा भी चला था, जिसको बेनीवाल ने दबा दिया था। वहीं बेनीवाल के 2008 में लड़े गए यूनिवर्सिटी चुनाव में लगे फंड की जांच किए जाने की मांग की और उनके धरने को भी एक साजिश बतायी। वहीं इस धरने के पीछे तस्करी किए जाने का भी खुलासा किया। 

हनुमान बेनीवाल पर तस्करी का आरोप

हनुमान बेनीवाल के बारे में किरण शेखावत ने बताया कि वो महिलाओं के लिए गलत भाषा और शब्दों का प्रयोग करते हैं। बता दें कि इन्होंने राजस्थान वन के साथ इस बात को भी साझा किया कि वो हनुमान बेनीवाल ने उनकी पोस्ट को भी वायरल करवाया था। इनके साथ रहने वाले लोगों को तस्कर और अफीम, गांजे वाले होने का भी आरोप लगाया। 

वसुंधरा के पैरों में गिरे थे हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल के 11 लाख बिजली बिल को लेकर भी टिप्पणी की, ‘जब खुद ही राजस्थान सरकार की चोरी कर रहें, तो दूसरों को क्या ही शिक्षा देंगे। बता दें कि विधायक हाउस को लेकर भी खुलासा किया कि वो उनका नहीं है, बल्कि उनके भाई और दूसरे विधायक का है। हनुमान बेनीवाल पर युवाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। वहीं 2008 में वसुंधरा राजे सिंधिया के पैरों में गिरे जाने की भी बात कहीं। हनुमान बेनीवाल पर हुए मुकदमों के कच्चे चिट्ठे की पूरी पोल राजस्थान वन न्यूज चैनल पर खोल दी। 

इसे भी पढ़े:- Sikar Master Plan: मास्टर प्लान को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच गरमा गर्मी शुरू, डोटासरा ने कसे तंज

5379487