rajasthanone Logo
Summer Skin Care: गर्मियों में अगर आप भी अपनी स्किन से टैनिंग दूर करना चाहते हैं, तो आप राइस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को स्मूद और ग्लोइंग भी बनाएगा। 

Summer Skin Care: गर्मियों के मौसम में लोगों को त्वचा के टैन होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। खासकर उन लोगों को जिन्हें काम के सिलसिले में अकसर बाहर जाना होता है। तपती धूप और गर्म हवाओं के कारण त्वचा काफी ड्राई हो जाती है और चेहरे पर टैनिंग के साथ ही पिंपल भी आ जाते हैं। ऐसे में चेहरे का ग्लो काफी कम हो जाता है। बहुत से लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स और पार्लर आदि सब करते हैं, लेकिन उन्हें समस्या का समाधान नहीं मिलता। ऐसे में आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को टैनिंग से बचे सकते हैं।  

स्किन को मिरर ग्लो देने के लिए इस्तेमाल करें राइस फेस पैक

इसके लिए कई तरह के फेस पैक और घरेल नुस्खे आपको मिल जाएंगे, लेकिन गर्मियों के लिए राइस फेस पैक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लोग अपनी स्किन को मिरर ग्लो देने के लिए भी राइस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि गर्मियों में ये राइस फेस पैक आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ ही उसे टाइट भी रखेगा। आइए जानते हैं ये राइस फेस पैक बनाने का तरीका...

टैनिंग दूर करने के लिए ऐसे बनाएं फेस पैक

आप टैनिंग को दूर रखने के लिए चावल के आटे का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चावल का आटा, थोड़ा शहद, दही और मलाई लेनी है। अब अच्छे से इसका पेस्ट तैयार करें

20-30 मिनट लगाएं फेस पैक

अब सबसे पहले आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर सुखाना है। अब इस पेस्ट को लगभग 20 से 30 मिनट चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 30 मिनट बाद अपने चेहरे पर लगे राइस फेस पैक को ठंडे पानी से धो लें। आपको हफ्ते में लगभग 3 बार ऐसा करना है। यही नहं इससे आपकी त्वचा को काफी ठंडक मिलेगी और ये फेस पैक आपकी त्वचा को ग्लोइंग और स्मूद बनाएगा। 

ये भी पढ़ें: Benefit Of Laughing: हंसी की अनमोल शक्ति, जानिए कैसे बदल सकता है आपकी सेहत और जीवन

5379487