rajasthanone Logo
Skin Care Tips: कच्चा दूध किसी जादू से कम काम नहीं करता है। यह आपके स्किन के दाग- धब्बे तो मिटाता ही है। इसके साथ ही यह आपकी स्किन के टोन को भी साफ करता है।

Skin Care Tips: हर महिला अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती है, जिसके लिए वे काफी मेहनत भी करती हैं। अक्सर महिलाएं स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए पार्लर जाकर पैसे खर्च करती हैं या घर पर ही कई नुस्खे अपनाती हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास असर नहीं दिखता है। आपको बता दें ऐसे में कच्चा दूध किसी जादू से कम काम नहीं करता है। यह आपके स्किन के दाग- धब्बे तो मिटाता ही है। इसके साथ ही यह आपकी स्किन के टोन को भी साफ करता है। आइए जानते हैं स्किन को मुलायम तो चमकदार बनाने के लिए इसे किस तरह इस्तेमाल करना है।
इस तरह करें कच्चे दूध का इस्तेमाल
- कच्चे दूध को आप सीधा फेस पर भी लगा सकती हैं। या फिर आप इसमें कुछ बूंदे नींबू की डाल दें। इसके बाद आप कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। कुछ समय बाद आप पानी से चेहरा धो लें।
- कच्चे दूध में आप एलोवेरा जेल मिला कर भी लगा सकती हैं। इसे हर रोज लगाने से चेहरा को ऑयल कम होता है। साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है।- चेहरे की टैनिंग खत्म करने के लिए आप दूध में हल्दी मिलाकर हर रोज फेस लग लगाएं। ऐसा करने से आपके फेस की सारी टैनिंग खत्म होगी। 
जानें क्या हैं कच्चे दूध के फायदे
- यह एक बहुत ही अच्छा नेचूरल एक्सफोलिएटर है। यह स्किन को अंदर से साफ करता है। चेहरे पर जमी डेड स्किन को जड़ से साफ करता है।

यह भी पढ़ें- Rice Flour: कहीं आप तो नहीं लगाते चेहरे पर चावल का आटा हर रोज, फायदे तो बहुत सुने होंगे एक बार जान लें नुकसान
- दूध में एंटी ऐजिंग की खासियत होती है। यह आपकी स्किन में कोलाजेन बढ़ाने का काम करता है। जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग होती है।
- दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है।

5379487