rajasthanone Logo
Pushkar Mela 2025: ढोल नगाड़ों के साथ राजस्थान के सबसे फेमस मेल पुष्कर मेले का उद्घाटन आज हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं इस दौरान आकर्षण का केंद्र कैसे बना आसमान में लहराया एक झंडा।

Pushkar Mela 2025: राजस्थान के सबसे फेमस मेलों में से एक है पुष्कर मेला जिसका उद्घाटन की गोपाष्टि तिथि पर हो गया है। इस मेले का ना सिर्फ राजस्थान के लोगों को, बल्कि देश और विदेश के लाखों लोगों को भी इंतजार रहता है। इस साल भी गोपाष्टमी तिथि पर 121 नगाड़े के साथ इस पुष्कर मेला का आयोजन किया गया है। इस दौरान आसमान में भी एक खास तरह का झंडा लहराया गया। राजस्थान के लोगों में इसको लेकर एक अलग ही खुशी देखने को मिलती है।

आसमान में लहराया खास तरह का झंडा

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी स्कूली छात्रों के साथ पुष्कर मेले के आगाज पर डांस किया है। राजस्थान में लगने वाले पुष्कर मेले के आयोजन पर 121 नगाड़ों का एक साथ बजना और उससे जो ध्वनि उत्पन्न होती है, वह लोगों के दिलों को छू जाती है। इसके अलावा आसमान में एक झंडा लहराया गया जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। कार्तिक मास की गोपाष्टमी तिथि से इस पुष्कर मेले की शुरुआत हो चुकी है।

कई दिनों से दिखने लगी थी भीड़

इस साल के पुष्कर मेले में नगाड़े बजाने के साथ जिस तरह मेले का उद्घाटन किया गया, इससे मौके पर उपस्थित लोग अपने आप को नाचने से नहीं रोक सके। बताते चलें कि आज के दिन प्रशासनिक तौर पर भले ही पुष्कर में लिखा उद्घाटन हुआ, लेकिन पिछले कई दिनों से पुष्कर में दुकानदारों और आम लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा था। भारी संख्या में जानवरों की खरीदारी भी होने लगी थी। ऊंट की तो लाखों में बोलियां लगाई जाने लगी है। काफी संख्या में विदेशी मेहमान भी इस मेले का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:-  Child Labour: सीएम भजनलाल ने अध्यादेश किया मंजूर, 14 साल से कम उम्र के बच्चों से श्रम कराना हुआ अपराध

5379487