rajasthanone Logo
Bikaner Camel Festival 2026: बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज आज यानी 9 जनवरी से हो गया है। यह उत्सव तीन दिन तक चलने वाला है। चलिए इसके बारे में आपको सभी जानकारी देते हैं। 

Bikaner Camel Festival: राजस्थान के बीकानेर जिले में कैमल फेस्टिवल 2026 की शुरुआत आज यानी 9 जनवरी से हो गई है, जिसमें रिबेलों का जलवा देखने को मिला और पर्यटक भी इसे देख झूम उठे। बीकानेर में लोक संगीत की थाप और सजे धजे ऊंट की चाल और बीकानेरी मेहमाननवाजी की खुशबू के साथ अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज हो गया। आपको बता दें कि उत्सव में पहली बार ऐसा हुआ जब मिस्टर बिकाणा और मिस मरवण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चलिए आपको इस त्योहार के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

परंपरा संस्कृति और स्वाद का अनोखा संगम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीकानेर का यह कैमल फेस्टिवल 3 दिन तक चलने वाला है, जिसमें राजस्थान के परंपरा संस्कृति और स्वाद का अनोखा संगम देखने को मिलता है। इस फेस्टिवल को देखने के लिए भारत के हर कोने से और विदेशों से भी पर्यटक बीकानेर पहुंचते हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल स्वयं इस फेस्टिवल के लिए अपने काफिले में पैदल चल रहे थे। 

मेले के तीनों दिन अलग-अलग प्रोग्राम 

बीकानेर कैमल फेस्टिवल को लेकर इस बार पर्यटक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि धरणीधर मैदान में पहली बार मिस्टर बिकणा और मिस मरवण और ढोला मारू प्रतियोगिताओं का आयोजन होने वाला है। बीकानेर में हुए कैमल फेस्टिवल में पहली बार योग को भी शामिल किया गया है। बीकानेर ऊंट फेस्टिवल 3 दिन तक चलने वाला है और तीनों दिन अलग-अलग प्रोग्राम रखे गए हैं। इस फेस्टिवल के दूसरे दिन योग और ऊंट की परंपरा देखने को मिलेगी, जबकि अंतिम यानी तीसरे दिन रायसर के धोरों में रोमांच देखने को मिलेगा।

 ऐसे में अगर आप भी बीकानेर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता है। क्योंकि अभी अगर आप बीकानेर जाते हैं, तो आप अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का भी हिस्सा बन पाएंगे। 

5379487