rajasthanone Logo
Chinese Manjha Ban: मकर संक्रांति को लेकर प्रशासन बार-बार चाइनीज मांझे को बैन करने की अपील कर रही है, लेकिन फिर भी कुछ व्यापारी इस चोरी छुपे बेच रहे हैं, जिससे कि लोगों की जान का खतरा बढ़ता जा रहा है।

Chinese Manjha Ban: मकर संक्रांति को लेकर पूरे राजस्थान में अलर्ट घोषित कर दिया गया है, क्योंकि हर साल मकर संक्रांति के मौके पर चाइनीज मांझे के इस्तेमाल करने से सैकड़ों पक्षियों की जान चली जाती है। इसको लेकर पर्यावरण विभाग ने भी सतर्कता बरतते हुए लोगों से अपील की है कि वह इस त्यौहार के अवसर पर सिर्फ सूती धागे या फिर सुरक्षित धागों का ही पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल करें। लेकिन बावजूद इसके कोटा में अभी भी चोरी छिपे चाइनीज मांझे बेचे जा रहे हैं और लोगों द्वारा खरीदे भी जा रहे हैं।

पिछले साल जयपुर में 50 लोग हुए थे घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन विभाग ने कहा कि अकेले सिर्फ कोटा में हर साल मकर संक्रांति त्योहार के अवसर पर 500 से अधिक पक्षियों की जान चली जाती है। इसके अलावा टू व्हीलर पर सवार लोगों को भी इससे खतरा होता है। बता दें कि साल 2025 में राजधानी जयपुर में चाइनीज मांझे के कारण मकर संक्रांति के दिन 50 लोग घायल हो गए थे और यही कारण है कि इसको लेकर लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है।

लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे व्यापारी

लेकिन फिर भी कुछ व्यापारी चोरी छिपे इसे बेचते हैं और पक्षियों के साथ-साथ लोगों के जान को भी जोखिम में डालते हैं। बताते चलें कि चीनी मांझे में कांच के कण और रासायनिक पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि यह अधिक धारदार बन सके और अन्य पतंग की डोर को काट सके। लेकिन पतंग की डोर काटते-काटते यह कई पक्षियों के गर्दन और कई लोगों के भी गर्दन काट देती है और यही कारण है कि प्रशासन द्वारा लगातार इसे बंद करने का अपील किया जा रहा है।

5379487